
बोईसर - पालघर पत्रकार संघ ने पत्रकार दिन पर निभाया सामाजिक दायित्व ।
पालघर - संवाददाता
महाराष्ट्र के आद्य पत्रकार "दर्पणकार" आचार्य स्व.बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती 'पत्रकार दिवस' के अवसर पर 06 जनवरी 2026 को टीमा हॉल, बोईसर में बोईसर–पालघर पत्रकार संघ (रजि.) की ओर से "पत्रकार दिवस" मनाया गया।
इस अवसर पर बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की तरफ से पालघर नगर परिषद के अग्निशमन दल के पाँच जांबाज जवानों को उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और मानवतावादी सेवा के लिए “विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार–2025” प्रदान कर मान्यवरों के शुभ हाथों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सी टी ई एस इंग्लिश मीडियम स्कूल,बोईसर के विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक लेज़िम से अतिथियों के स्वागत से किया और सुमधुर ईश प्रार्थना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । इसके बाद महाराष्ट्र के आद्य पत्रकार ‘दर्पणकार’ आचार्य स्व.बालशास्त्री जांभेकर के छायाचित्र पर प्रमुख अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
इस अवसर पर पालघर नगरपरिषद, अग्निशमन दल के पांच जवान सर्व श्री.रुचीत मोहन दवणे (लीडिंग फायरमैन), योगेश गोविंद दिवा (फायरमैन), मुकेश नागेश पाटील (फायरमैन), मोहनिश हरेश्वर पागधरे (फायरमैन) तथा नितीन गंगाराम खेताडे (यंत्रचालक) को पत्रकार संघ की ओर से अतिथियों के शुभ हाथों से स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि 3 दिसंबर 2024 की शाम करीब 7 बजे पालघर तहसील के काशीपाडा की एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना घटी थी। इस दौरान अत्यंत जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में पालघर नगरपरिषद के इन जवानों ने काफी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया और इमारत की तीसरी मंजिल में फँसे वृद्धों, महिलाओं तथा दो छोटे बच्चों सहित कुल पाँच नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। उनके इसी साहस और मानव सेवा को सम्मानित करने के उद्देश्य से उन्हें यह "विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार-2025 प्रदान किया गया।इस मौके पर बोलते हुए प्रमुख अतिथी पालघर जिला आपत्ति प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने कहा कि अग्निशमन दल के जवान समाज के सच्चे जीवन रक्षक होते हैं, जो हर आपदा में सबसे पहले आगे बढ़कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।उन्होंने आगे कहा कि भीषण और धुएँ से घिरी इमारत में फंसे 5 लोगों की जान अपनी जिन्दगी जोखिम मे डाल कर बचाने वाले पालघर नगर परिषद , अग्नि शमन दल के जवानों को सम्मानित करके पत्रकार संघ ने निश्चित ही एक सराहनीय कार्य किया है।पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है तथा निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित करता है।इस दौरान श्री कदम ने आपत्ति प्रबंधन से सम्बन्धित अनेक जानकारियां भी साझा की। विशेष अतिथि तथा बोईसर पुलिस थाना के प्रभारी सुनील जाधव ने "दर्पणकार" आचार्य स्व.बालशास्त्री जाम्भेकर की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला और बोईसर–पालघर पत्रकार संघ द्वारा किए जा रहे सामाजिक, जनहितकारी और प्रेरणादायी कार्यों की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी पत्रकार संघ इसी प्रकार समाज के लिए प्रेरणादाई कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रजनीकांतभाई श्रॉफ "शिक्षण महर्षि" चेअरमेन, सी.टी.ई.एस. चिंचणी ने बोईसर - पालघर पत्रकार संघ द्वारा पिछली अनेको वर्षो से किये जा रहे सामाजिक कार्यों में लगातार उपस्थित रहकर किये हुए अपने अनुभवों को साझा किया और विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार देने को समाज के लिए होसला बढ़ाने वाला और प्रेरणादाई बताया। कोकुयो कैम्लिन लिमिटेड,तारापुर के महाप्रबंधक(एच आर) अजीत राणे ने पत्रकार संघ द्वारा अनेको वर्षो से इस प्रकार के दिये जाने वाले विशेष जीवन रक्षक पुरस्कारों को अन्य लोगों का भी हौंसला बढ़ाने वाला बताया।श्री. राणे ने पत्रकारिता कल,आज और कल पर भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये। इस मौके पर डॉ. रविन्द्र मिश्रा, मुख्य महासचिव राष्ट्रीय मानवाधिकार व महिला बालविकास आयोग,बी.पी. पाटील उप अग्निशमन केंद्र अधिकारी तारापुर,नानासाहेब साठे अध्यक्ष , पश्चिम महाराष्ट्र सामाजिक संस्था, मनिष गुप्ता प्रसिद्ध बिल्डर एवं डेवहलोपर्स, पालघर, काशीराम वलवी पूर्व सरपंच बोईसर, विक्रांत साहनी व जुली बारी, सदस्य ग्राम पंचायत सरावली, शिवशंकर शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार हिंदी दैनिक ‘निर्भय पथिक’ मुंबई, सुरेश पिल्लाई संपादक हिंदी साप्ताहिक ‘पालघर की आवाज’, रामनरेश यादव सचिव, पालघर जिला कांग्रेस, ममता शिरहट्टी समन्वयक, सोशल मीडिया भाजपा महिला मोर्चा पालघर जिला, उत्तर भारत सेवा समिति के बी.बी. सिंह, एस.पी. सिंह, इकरार अहमद सिद्धीकी अध्यक्ष अलहिंद एकता फाउंडेशन, सी.टी.ई.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक दीपक रावरे, श्रीमती रांजवी जाधव, सपना प्रभु अध्यक्षा, देवा फाउंडेशन महिला आघाड़ी पालघर जिला, जिल्लेदार वर्मा अध्यक्ष, त्रिमूर्ति साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट,बोईसर तथा शेरबानू मुस्तकीन शेख महिला अध्यक्षा डहाणू तालुका प्रहार जनशक्ति पक्ष समेत अनेक समाजसेवियों सहित बोईसर–पालघर पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर 90 वर्ष की आयु में भी शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे "शिक्षण महर्षी" रजनीकांत भाई श्रॉफ तथा हॉटेल ओनर्स एशोसियेशन,बोईसर के अध्यक्ष व समाजसेवी उद्योजक रघु शेट्टी को भी पत्रकार संघ ने विधिवत सम्मानित किया।
पत्रकार संघ के पदाधिकारी निलेश नगरकर और मोहन म्हात्रे ने "दर्पणकार" की जीवनी पर तथा संगठन की समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी दी।सत्कारमूर्तियो की तरफ से लीडिंग फायरमेन रुचित दवणे ने अग्निकांड की विस्तृत जानकारी दी तथा उनके अग्नि शमन दल के जवानों को विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार-2025 देकर सम्मानित करने के लिए पत्रकार संघ की तारीफ करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रो.संजय घरत ने किया तथा पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मान्यवर अतिथियो तथा उपस्थितजनो के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 comments:
Post a Comment