देहरादून : संवाददाता
उत्तराखंड के जनपद देहरादून के डाकपत्थर गेस्ट हाउस में टी0जी0–2 संवर्ग की एक महत्वपूर्ण एवं निर्णायक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में टी0जी0–2 साथियों की उपस्थिति रही। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वसम्मति से “उत्तराखंड विद्युत पारिचालिकीय संयुक्त मोर्चा” का गठन किया गया।
मोर्चा गठन का उद्देश्य
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पारिचालिकीय वर्ग की लंबित एवं वैधानिक मांगों को मजबूत स्वर में उठाते हुए उन्हें केंद्रीय अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के समक्ष प्रभावी ढंग से रखकर उनके त्वरित समाधान हेतु प्रतिबद्ध प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के पश्चात निम्न प्रमुख मांगों को सर्वसम्मति से पारित किया गया—
• टी0जी0-2 एवं टी0जी0-1 का संविलयन करते हुए समान पदनाम “टेक्नीशियन” घोषित किया जाए।
• टी0जी0-2 को प्रथम ए.सी.पी. अवर अभियंता के समकक्ष प्रदान की जाए, ताकि सभी साथियों को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में श्री याकूब अली, शैलेन्द्र सिंह, संजय कुमार, नरेश चन्द्र, प्रदीप कुमार अग्रवाल, यशपाल आर्य, बीर सिंह चौहान, सुभाष चन्द्र, जसवीर सिंह चौहान, कलम सिंह चौहान, अर्जुन लोहते, अनुज कुमार, रिशु कुमार, सैजाद अहमद, रोहित कुमार सहित भारी संख्या में टी0जी0-2 साथियों ने सहभागिता की।
पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन इस प्रकार घोषित किया गया—
• अध्यक्ष – कलम सिंह चौहान
• उपाध्यक्ष – भगवान लाल
• संयोजक – याकूब अली
• विद्युत गृह सह-संयोजक – सैजाद अहमद, संजय राणा, सुभाष चन्द्र, रोहित कुमार, बीर सिंह चौहान, यशपाल आर्य, नरेश चन्द, विशाल चौधरी, विक्रम सिंह
निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन प्रदीप कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा विधिवत एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

0 comments:
Post a Comment