उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के शहीद नगर मे राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता दल की ओर से एक विशेष कार्यक्रम हुआ। जो वरिष्ठ समाजसेविका एवं पत्रकार समरीन सैय्यद के अथक प्रयासों से आयोजित किया गया। जिसमें संस्था में कुछ को नये पदों की ज़िम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सूर्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना नाजिम अशरफी के नेतृत्व में मनोनयन पत्र दिए गए और हिंदू-मुस्लिम एकता की भावना जागृत करने की मुहिम छेड़ने की बात हुई ताकि आपसी भाईचारे, शांति और सोहार्द बनाने की भावना जागृत हो सके।
कार्यक्रम में SIR पर भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि कैसे अपने पहचान पत्रों को बनवाना है। इस संबंध मे लोगों को जागरूक किया गया और यह समझाया गया कि कैसे सरकार SIR लागू करके हमें हमारे अधिकारों से वंचित होने से बचा रही है। इसलिए हम सबको SIR के फॉर्म को जरूर भरने चाहिए और यह भी सन्देश दिया कि राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता दल के मंच पर हिन्दू-मुस्लिम सब एक है और एकता में ही सब कुछ है।








0 comments:
Post a Comment