सेवा सम्मान सम्मेलन में वरिष्ठ समाजसेविका नीलम चतुर्वेदी 101 संस्थाओं के समाजसेवियों के साथ हुई सम्मानित


मानवता के इस संगम में उमड़ा देशभर का सामाजिक उत्साह, पेश की इंसानियत की मिसाल 

Delhi : ( Sabina Khan )

राजधानी दिल्ली में आयोजित सेवा सम्मान सम्मेलन में देशभर की 101 सामाजिक संस्थाओं (गैर सरकारी संगठनों) को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सामाज सेविका नीलम चतुर्वेदी को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया जो देश की सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो में दिल्ली महासचिव के पद पर रहकर सामाजिक सेवा कर रही है।

ऐवान-ए-गालिब सभागार में हुए इस भव्य आयोजन में 15 राज्यों से आई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर समाज सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की। कार्यक्रम के संयोजक मौलाना जावेद सिद्दीकी कासमी ने सभी अतिथियों और संस्थाओं का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर देश, समाज और जनता की सेवा ही मानवता की असली पहचान है। मौलाना ने कहा कि सभी भारतवासी एक ही आसमान के नीचे एक परिवार की तरह दया, सहयोग और भाईचारे की भावना से सेवा करें यही सच्ची ज़िन्दगी है। सम्मेलन में आए विभिन्न राज्यों की सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों ने इस आयोजन को देश में अपनी तरह का पहला और सबसे सफल सम्मेलन बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से समाज में एकता, सद्भावना और सहयोग की भावना को नई दिशा मिली है। सभी संस्थाओं की ओर से मौलाना जावेद सिद्दीकी कासमी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। 

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में एस.पी. राय (पूर्व आईएएस अधिकारी, भारत सरकार), महाराज सुशील गोस्वामी (भारतीय सर्व धर्म संसद), डॉ. ताजुद्दीन अंसारी (पूर्व चेयरमैन, ओबीसी विभाग भारत सरकार), प्रोफेसर अख्तरुल वासे (पूर्व कुलपति, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर), जाकिर खान (पूर्व चेयरमैन, डीएमसी दिल्ली माइनॉरिटी कमिशन), डॉ. साहब सिंह भट्टी (गुड़गांव), एफ. इस्माइली (चेयरमैन, उर्स कमेटी दिल्ली), डॉ. मुफ़्ती आसिफ इकबाल (प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय), हाजी नौशाद (लुधियाना, पंजाब), जफर अंसारी, समाजसेवी महावीर बिसोया, सुशील खन्ना, भूषण कुमार जैन, विनोद कुमार, सौरभ कुमार, के.के. शर्मा और ठाकुर प्रमोद सिंह जैसे विशिष्ट जन उपस्थित रहे। मौलाना जावेद सिद्दीकी कासमी ने अंत में अपने सहयोगियों मुफ़्ती अब्दुल वाहिद कासमी (ललिता पार्क, दिल्ली), रफी उज्जमा समाजसेवी, वसीम और मोहम्मद राशिद का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सेवा, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना है। यह आयोजन आने वाले समय में सामाजिक सुधार और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरू महाराज कंत जी द्वारा रचित पुस्तक ‘तूं ना आय्यों दिलबरा’’ (पंजाबी) का विमोचन किया गया

Tasim Ahamad - Chief Editor  दिल्ली :  कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरू महाराज कंत जी...

_