अलवर, संवाददाता, 14 दिसंबर, 2025

आदिशक्ति फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, अलवर के ब्लड बैंक में आदिशक्ति फाउंडेशन, रेड डोनर्स सोसाइटी एवं ओड़ समाज सभा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

आदिशक्ति फाउंडेशन की समस्त कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में भी समय-समय पर देश के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि रक्तदान जैसे जीवनदायी अभियान में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। आदिशक्ति फाउंडेशन देशभर में रक्तदान जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

आदिशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह पंवार ने बताया कि वे स्वयं अलवर से हैं, इसलिए उन्होंने सर्वप्रथम अलवर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन-जन तक रक्तदान की जागरूकता पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका उद्देश्य अलवर जिले को एक मॉडल के रूप में विकसित करना है, ताकि यहाँ के अनुभवों को राजस्थान के अन्य जिलों एवं देश के अन्य हिस्सों में उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके।

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने हेतु अतिथि के रूप में अलवर के वर्तमान पर्यावरण मंत्री व विधायक संजय शर्मा और पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई तथा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के कार्यवाहक PMO डॉ. प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में ब्लड बैंक की ओर से डॉ. तरुण यादव, डॉ. मोनिका जैन एवं डॉ. दिव्या जैन ने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

शिविर की व्यवस्थाओं में ओड़ समाज सभा समिति के अध्यक्ष कश्मीर मजोका एवं सुदेश खाम्भरा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कार्यकर्ताओं के रूप में बलवीर सिंह पंवार, राजकुमार गुप्ता, प्रशांत उपमन्यु, मूलचंद जांगिड़, अजय कुमार, नीरज मजोका एवं लोकेश जोशी ने अहम जिम्मेदारियाँ निभाईं। जयपुर से पधारे रेड डोनर्स सोसाइटी के महासचिव प्रशांत शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए रक्तदान से संबंधित तकनीकी जानकारियाँ भी उपलब्ध कराईं।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरू महाराज कंत जी द्वारा रचित पुस्तक ‘तूं ना आय्यों दिलबरा’’ (पंजाबी) का विमोचन किया गया

Tasim Ahamad - Chief Editor  दिल्ली :  कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरू महाराज कंत जी...

_