दिल्ली (संवाददाता)
दिल्ली में स्थित सभी डीएवी स्कूलो के सभी नियमित कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी कर्मचारी यूनियन, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, पहाड़गंज नई दिल्ली ने अपने संविधान में निहित प्रावधानों एवं साधारण सभा की दिनांक 21 जुलाई 2025 की मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार, दिल्ली में स्थित सभी डीएवी स्कूलों के सभी नियमित non-teaching कर्मचारियों को स्वेच्छानुसार सदस्य बनने का मौका देने का फैसला किया है।
अतः दिल्ली में स्थित डीएवी स्कूलो के नियमित non-teaching कर्मचारियों में से जो भी डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी कर्मचारी यूनियन का सदस्य बनना चाहते है वे कृपया स्नलंगीत फार्म भरके सदस्यता शुल्क (रु.1100/-) के साथ महासचिव भगवान दास (मोबाइल नंबर 9137615702) के पास जमा कराये और रशीद प्राप्त करे। इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए कृपया प्रधान विजय यादव (मोबाइल 9650758475) से बात करे।
Nice
ReplyDelete