Tasim Ahamad - Chief Editor
लुधियाना (काजल खोसला)
पंजाब में लुधियाना के सम्राट होटल में 26 जुलाई को काजल खोसला की अगुवाई मे महफिले संगीत की तरफ से सुरो के सितारों के रूप में रंगारंग गीतों का कार्यक्रम पेश किया गया । जिसमें आए हुए सभी गीतकारों ने अपने-अपने सुरों के जादू से सब का दिल मोह लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एस्ट्रो धवल भल्ला, राकेश कपूर, मनमोहन भामरा, अश्विनी सूरी, हरकेश मित्तल, अचिंत खन्ना, अमित भगत, निशांत चोपड़ा, रिंपी वर्मा, एडवोकेट कविता, काजल क्वात्रा, अलका रामपाल शर्मा, अनु बाला, मनु मक्कड़, अशोक अरोड़ा, अनिल गोयल, निरंजन कुमार, तेजिंदर सिंह बिल्गू, एडवोकेट अमरजीत सिंह, अजय कपूर आदि सभी ने संगीत के सुरों का आनंद उठाया गीतकारों के रूप में अरुण भारद्वाज, डॉक्टर राज छाबड़ा, राजेश मेहरा, हरप्रीत कौर, अजय कपूर, पुनीत कुमार, राजीव शर्मा, अजय पाहवा, अमित कुमार, रीना चावला जी राजेंद्र कौर जी हरमीत साकी जी संजीव कपूर, मनदीप सिंह रूबी, रूप लाल शर्मा, रेखा शर्मा, प्रवीन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अवतार सिंह, दीदार सिंह, सहारनपुर से संजीव भंडारी आदि गीतकारों ने अपने सुरों के जादू से सबका समय बांध दिया स्टेज का संचालन पुनीत कुमार ने बड़ी बखूबी ढंग से निभाया।
0 comments:
Post a Comment