Tasim Ahamad - Chief Editor
पंचकूला (संवाददाता)
वूमेन्स पॉवर क्लब की ओर से तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । यह कार्यक्रम क्लब की फाउंडर शिवानी गंभीर द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें ऐकत्रित महिलाओं ने गिद्दा बोलियां, भांगड़ा डांस और खूब मनोरंजन किया। सभी ढोल की थाप पर भांगड़ा करती हुई नजर आई ।
वूमेन्स पॉवर क्लब की प्रधान शिवानी गंभीर द्वारा तीज त्यौहार के कार्यक्रम में प्रतियोगिता खेल भी खिलायें जिसमें विजेता महिलाओं को छोटे-छोटे गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बलविंदर जैसल को तीज क्वीन के रूप में चुना गया। वूमेन्स पॉवर क्लब की सभी महिलाएं पंजाबी वेशभूषा में शामिल रहकर तीज त्यौहार पर खूब मनोरंजन किया ।
इस तीज त्यौहार के कार्यक्रम में शिल्पा डोगरा, अमन वंदना, निकिता, संध्या, बलविंदर, मोनिका, प्रियंका, मीनू, दीप्ति, किरण और भी बहुत सारी संख्या में महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
0 comments:
Post a Comment