राजस्थान सेवा निवृत पुलिस कल्याण संस्थान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

जयपुर (भानू राज टाक)

कार्यक्रम राजधानी स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान की पहली स्मारिका का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बतौर टीम के रूप में पृथ्वी सिंह राठौड़ ( जाहोता), श्री सत्यनारायण माथुर , श्री नरेश शर्मा (जयपुर महानगर अध्यक्ष), श्री जमन लाल मीणा , श्री बसंत कुमार एवं श्री ओम प्रकाश वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। 

मुख्य संरक्षक जसवंत संपत राम,प्रदेशाध्यक्ष वासुदेव सिंह, वरिष्ठ प्रदेशउपाध्यक्ष रिछपाल सिंह पूनिया एवं प्रदेश सचिव सुखदेव व्यास एवं टीम ने मिलकर कई महीनों से दिन रात एक करके कार्यक्रम की रूपरेखा तय करी।

संस्थान की प्रथम स्मारिका का विमोचन डीजीपी राजस्थान एव एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़ा द्वारा दिया गया। 

इस अवसर पर संपूर्ण संस्थान कार्यकारिणी द्वारा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह संस्थान करीब 25 वर्षों से सेवा निवृत पुलिस कर्मियों की सभी समस्याओं पर निरंतर रूप से कार्य कर रहा है और उन्हें रिलीफ दिलवाने हेतु प्रयासरत है। समस्याएं जैसे की पेंशन, ग्रेच्युटी, 16 CC के नोटिस संबंधित प्रकरण समाधान, सही पेंशन कम्यूटेशन आदि पर गहन रूप से तकरीबन दो दशक से कार्यरत है। 

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मेहरड़ा ने समूह को संबोधित करते हुए बोला की ड्यूटी कार्यकाल के दौरान हर पुलिसकर्मी कुर्सी और स्वयं को अलग समझ कर काम करे ताकि काम और भी बेहतर तरीके से कर सके।मुझे खुशी है की यह संस्था तकरीबन दो दशक से सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के लिए हर जिले में यूनिट बना कर काम कर रही है। 

विशेष रूप से आज के परिपेक्ष में श्री मेहरड़ा ने बोला की हम यह सोच कर काम करे की कल हमें भी सेवानिवृत होना है। मन को तसल्ली मिलेगी। खुशी मिलेगी। संतोष का भाव होगा। पुलिस महकमे में ज्यादा पेचीदगियां होती है दूसरे विभाग के कंपैरिजन में और हमेशा चार्जशीट की समस्या रहती है। हमने कई साल पुरानी मामले एंटी करप्शन ब्यूरो में रहते हुए डिस्पोज किए। 

आखिर में मेहरड़ा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

प्रमुख संरक्षक श्री जसवंत संपत राम रिटायर्ड डीजीपी ने भी श्री मेहरड़ा का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की मेहरड़ा ने हर पद के साथ न्याय करने की कोशिश करी । संस्थान के साथ काम करते हुए उन्होंने खुशी और प्रसन्नता जारी की और सेवानिवृत कर्मियों के हर संभव सहयोग हेतु कटिबद्धता जाहिर करी।

इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए तकरीबन 800 सदस्यों ने सहभागिता निभाई। विशेष रूप से मुख्य संरक्षक जसवंत संपत राम, प्रदेशाध्यक्ष वासुदेव सिंह, वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रिछपाल सिंह पूनिया, प्रदेश सचिव सुखदेव व्यास, महासचिव बीना माथुर एवं अन्य गणमान्य सेवानिवृत कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। छायांकन व्यवस्था में प्रमुखता से सनराइज सिनेविशन अकादमी का सहयोग रहा।

अंत में मीडिया से मुखातिब होते हुए मेहरड़ा ने कहा की राजस्थान पुलिस पूर्ण रूप से सेवार्थ कटिबद्ध है। फील्ड में महिला पुलिसकर्मी की सुविधा के लिए पूछे गए प्रश्न पर मेहरड़ा ने बोला की सरकार अपने स्तर पर प्रयासरत है और महिला पुलिस कर्मियों के लिए अपने स्तर पर और सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_