दिल्ली (संवाददाता)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भागीरथी विहार के MCD स्कूल पाली 2 में दिनांक 5 जुलाई 2025 दिन शनिवार को स्टार अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षको द्वारा अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी गई और बताया गया। और साथ ही अभिभावकों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने-अपने विचार रखे।
MCD विद्यालय में दाखिला : MCD विद्यालय में दाखिले होने पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें एवं वर्दी व स्टेशनरी बैग आदि के लिए बैंक खाते में धनराशि दी जाती है।
लचीला पाठ्यक्रम : विद्यालय में बच्चों को लचीले पाठ्यक्रम के तहत विभिन्न तरह के खेल, पुस्तकालय एवं पाठक सहगामी क्रियाएं आदि के बारे में जागरुक किया।
https://youtube.com/shorts/z8uuCYb2qW8?si=V-zqmDeqmuw7fVum
1 जुलाई से 7 जुलाई तक मानाये जा रहे वन महोत्सव के अंतर्गत अभिभावकों के साथ "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत कई पौधे रोपित किए जिन पर उनकी मां के नाम अंकित किए गए और साथ ही अभिभावकों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर भागीरथी विहार MCD स्कूल पाली 2 के प्रधानाचार्य वेदपाल सिंह, शिक्षको में तिलकराम, यशपाल, आक्रोश मलिक, प्रवीन, आरिफ, आशीष, SMC सदस्यों में तासीम अहमद, प्रेमपाल एवं काफी संख्या में स्टार अभिभावक शामिल रहे ।
0 comments:
Post a Comment