एल’लेगेंट होटल में फेस ग्रुप (मीडिया, इवेंट्स एंड फिल्म्स) द्वारा आयोजित मिस फेस ऑफ इंडिया सीजन-14 प्रतियोगिता में शहर की बेटी खुशी गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनरअप क्राउन ट्रॉफी व राइजिंग स्टार ट्रॉफी अपने नाम की। खास बात यह रही कि खुशी ने इस प्रतिष्ठित मंच पर पहली बार भाग लिया और अपने आत्मविश्वास व प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि हासिल की।
इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अरुण बक्शी जी , कुलदीप सरीन जी मुख्य अतिथि ने खुशी गर्ग को मंच पर ट्रॉफी और ताज पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बॉलीवुड एक्टर अरुण बख्शी जी ने ,कुदीप सरीन जी , मिस एशिया कल्चर पेसिफिक मनप्रीत ,R J राहुल मकीन, पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, पूर्व माइनारिटी कमिशन जाकिर हुसैन, अमित गुप्ता ,FMS Infotech के साजिद, डिजाइनर श्वेता चुग, मेकअप इंटरनसेनट एकेडमी रिया वशिष्ठ जी जैस दिग्गज अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फेस ग्रुप के CEO डॉ मुश्ताक अंसारी जी ,डॉ बिलाल अंसारी जी का दिल से आभार की उन्होंने पिछले 25 साल से उभरते हुए कलाकार की प्रतिभाओं को एक मंच दिया।
प्रतियोगिता में देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच खुशी गर्ग की प्रस्तुति, वॉक और आत्मविश्वास ने निर्णायकों का दिल जीत लिया। खुशी गर्ग ने बताया कि कल का दिन उनके लिए बहुत ही खास था उनकी पहले कदम की सफलता का पूरा श्रेय उनकी माता पूजा गर्ग को जाता हैं जिन्होने हर क़दम पर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी पर उनको जो खुशी की इस बड़ी सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता ने इसे अपने जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि बेटी की इस उपलब्धि ने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है।
0 comments:
Post a Comment