जयपुर में एमएसएमई इकाइयों के लिए साइबर सुरक्षा कार्यशाला का सफल आयोजन

जयपुर, राजस्थान (भानू राज टाक की न्यूज़ रिपोर्ट)

कट्स इंटरनेशनल ने एशिया फाउंडेशन और भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से गूगल.ऑर्ग द्वारा समर्थित APAC साइबर सुरक्षा फंड परियोजना के तहत 21 से 23 जुलाई, 2025 तक जयपुर में तीन दिवसीय साइबर सुरक्षा क्षमता निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र की साइबर सुरक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करना था।

इस कार्यशाला में 81 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें एमएसएमई उद्यमी, नवोन्मेषी व्यवसायी, अन्य व्यावसायिक प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया:

● प्रदीप एस मेहता, महासचिव, कट्स इंटरनेशनल

● नंदिता बरूआ, इंडिया कंट्री रिप्रेजेंटेटिव, एशिया फाउंडेशन

● गिरीश कुमार एवं अनीला चौरारिया, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीएफओ, जयपुर

● नीलम मित्तल, अध्यक्ष, फोर्टी महिला प्रकोष्ठ एवं निदेशक, सीएमए टर्नकी प्रा. लि.

● दीपिका अग्रवाल, सचिव, फोर्टी महिला प्रकोष्ठ एवं व्यवसाय सलाहकार

● अतुल शर्मा, महाप्रबंधक, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, रीको

अपने उद्घाटन संबोधन में सभी वक्ताओं ने छोटे व्यवसायों के लिए साइबर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता और सरकार-सिविल सोसायटी साझेदारी की भूमिका पर बल दिया।

कट्स इंटरनेशनल की ओर से हेमा शर्मा, वारिधि सिंह, सनौबर इमाम और समृद्ध शास्त्री ने छह मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रतिभागियों को व्यावहारिक परिदृश्य आधारित सीख के माध्यम से निम्नलिखित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया:

● फ़िशिंग, रैनसमवेयर जैसे साइबर हमलों की पहचान

● नकली बैंक कॉल, QR कोड स्कैम और जाली वेबसाइटों से सावधानी

● पासवर्ड सुरक्षा, ऐप अनुमतियों का प्रबंधन

● टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे डिजिटल सुरक्षा उपाय

● डिजिटल फुटप्रिंट और उनके खतरों की जानकारी

● साइबर हेल्पलाइन (1930) और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का उपयोग

प्रशिक्षण से पूर्व किए गए आकलन में यह स्पष्ट हुआ कि अधिकांश प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा की बुनियादी जानकारी का अभाव था। परंतु प्रशिक्षण के पश्चात उन्होंने संदिग्ध संदेशों की पहचान, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को लेकर आत्मविश्वास में वृद्धि की बात कही।

कट्स इंटरनेशनल ने प्रतिभागियों के निरंतर सीखने हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया है: www.cybersecurity4msmes.com जहां प्रतिभागी प्रशिक्षण मॉड्यूल को घर बैठे दोहरा सकते हैं।

कट्स इंटरनेशनल एवं उसके साझेदार निकट भविष्य में देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिससे भारत के एमएसएमई क्षेत्र को साइबर खतरों के विरुद्ध सशक्त बनाया जा सके।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_