दिल्ली : (डिंपल भाटिया)
दिनांक 27 जून एवं 28 जून, 2 दिन के लिए राजौरी गार्डन ऑफिस कार्यालय में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा आधार कार्ड, पोस्टल सर्विसर कैंप लगाया गया। जिसमें राजौरी गार्डन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड एवं पोस्टल सर्विसर कैंप का लाभ उठाया!
आधार कार्ड एवं पोस्टल सर्विसर कैंप में पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल बक्शी, निगम पार्षद श्रीमती शशि तलवार, जिला पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चोला आदि मार्गदर्शन के रूप में रहे।
इस दो दिवसीय कैंप को लगाए जाने पर सभी स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, बबलू एवं फईम हाशमी को धन्यवाद दिया। इस कैंप में राजा गार्डन के वार्ड नंबर 96 के मंडल अध्यक्ष रवि देवी पूजक, रीयल हेल्प ब्यूरो की दिल्ली प्रदेश वाइस चेयरपर्सन व समाजसेविका सुरजीत कौर आदि काफी संख्या में गणमान्यों की उपस्थिति रही।





0 comments:
Post a Comment