दिल्ली (हर्षदीप सिंह)
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मालाबार गोल्ड & डायमंड ने बच्चों के फैन्सी ड्रेस फ़ैशन शो के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा सुखमनी कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुखमनी की इस उपलब्धि से उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।
बच्चों के फैन्सी ड्रेस फैशन शो एक ऐसा आयोजन है जहां बच्चे अपने अनोखे और आकर्षक परिधानों में रैंप पर चलते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह आयोजन न केवल बच्चों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और स्टेज परफॉर्मेंस की कला भी सिखाता है।
सुखमनी कौर कक्षा चार की छात्रा है जो तिलक नगर इलाके के चांद नगर स्थित सरदार जस्सा सिंह रामगढिय़ा पब्लिक स्कूल में पढ़ रही है। सुखमनी कौर की माता सुरजीत कौर एक समाजसेविका और देश की सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो दिल्ली की स्टेट वाइस चेयरमैन के पद पर रहकर नि:स्वार्थ भाव से जनहित व समाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शायद यही कारण है कि आज उनकी बेटी सुखमनी कौर की सफलता उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रमाण है।
0 comments:
Post a Comment