मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी को सुनील ने आखिर क्यों उतारा मौत के घाट? वजह सामने आई



पानीपत (संवाददाता)

हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के करीब 30 घंटे बाद सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से उसका शव मिला। उसके गले व हाथों पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले में शीतल के इसराना निवासी दोस्त सुनील को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शीतल (24) हरियाणवी संगीत उद्योग में काम करती थी। वह बहन नेहा के साथ पानीपत में रहती थी और 14 जून को शूटिंग के लिए गई थी, पर लौटी नहीं। इसके बाद नेहा ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी। खांडा के ग्रामीणों ने रविवार रात वाटर चैनल में युवती का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। बाद में शव की शिनाख्त शीतल के रूप हुई ।

Haryana model Sheetal alias Simmi Chaudhary murdered by slitting her throat
आरोप है कि हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की उसी के दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया। पुलिस को मॉडल का शव करीब 30 घंटे बाद सोनीपत जिले के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल में मिला है। उसके गले पर चाकू से कट के निशान मिले हैं। शीतल शनिवार को शूटिंग के लिए पानीपत अहर गांव गई थी। उसके वापस न आने पर बहन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के तार शनिवार को दिल्ली पैरलल नहर में मिली कार से जुडे हैं। प्रथम दृष्टया सामने आया कि आरोपी सुनील ने शीतल की हत्या कर शव का नहर में फेंक दिया था। बाद में हत्या को हादसा दिखाने के लिए अपनी कार को भी नहर में गिरा दिया था और खुद तैरकर बाहर आ गया था। पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।

पानीपत की सतकरतार कॉलोनी की नेहा ने रविवार को मतलौडा थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन शीतल (24) उसके साथ ही रहती थी और हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल काम करती थी। वह शनिवार को एक गाने की शूटिंग के लिए मतलौडा थाना क्षेत्र के अहर गांव गई थी। वह वापस नहीं पहुंची। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खांडा गांव के अंतर्गत एक युवती का शव एनसीआर वाटर चैनल से बरामद कर लिया। जिसकी गले पर कट के निशान थे। पानीपत के मतलौडा और पुराना औद्योगिक थाना पुलिस सूचना मिलते ही सोनीपत पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वह शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में गिरी आई-20 कार में सवार थी। पुलिस ने शीतल के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।

डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार ने बताया कि मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि सुनील ने उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया और हत्या को हादसा दिखाने के लिए गाड़ी को नहर में गिरा दिया। वह खुद तैरकर बाहर निकाल आया। पुलिस ने सुनील को जीटी रोड सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था। वह पुलिस के सामने भी अपना मुंह नहीं खोल रहा था। ऐसे में उस पर शक भी गहरा गया था।

नेहा ने बताया कि उसकी बहन शीतल ने शनिवार रात को 11 बजे वीडियो कॉल पर बात की थी। उसने बताया था कि इसराना का सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके कुछ देर बाद ही फोन कट गया और बाद में शीतल का फोन बंद हो गया था। नेहा ने बताया था कि जिस समय शीतल से बात कर रही थी उस समय पीछे से सुनील की आवाज भी आ रही थी।

आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी 
सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की हत्या के आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी शीतल उर्फ सिम्मी के साथ दोस्ती थी। वह उसे शूटिंग के दौरान अपने साथ ले आया था। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 
मृतक हरियाणवी मॉडल की शादी हो चुकी थी। मृतका की बहन नेहा ने बताया कि शीतल का विवाह हो चुका था। उनका एक बेटा भी है लेकिन वह काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी। उसका बेटा उसके पति के साथ ही रह रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील उस पर शादी का दबाव बना रहा था। जबकि सुनील दो बच्चों का पिता है। आरोपी ने इन सबके चलते उसकी बहन शीतल की गला रेत कर हत्या कर दी।

मॉडल शीतल उर्फ सीमी चौधरी का हुआ अंतिम संस्कार
मतलौडा थाना पुलिस ने पीजीआई खानपुर शीतल उर्फ सिम्मी के शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव लेकर पानीपत पहुंचे। किशनपुरा स्थित श्मशान घाट पर उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन विलाप करते नजर आये। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्कयवाही करने की मांग की है।

आरोपी सुनील इस बात से खफा था
नेहा ने बताया, शीतल ने शनिवार रात करीब 11 बजे उसे वीडियो कॉल कर कहा था कि सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। बाद में शीतल का फोन बंद हो गया। आरोप है कि सुनील ने शीतल की हत्याकर शव नहर में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, शीतल शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा है, लेकिन कुछ समय से वह पति से अलग रह रही थी। शीतल को हाल में पता चला कि सुनील शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं तो उसने दूरी बनाना शुरू कर दी थी। इसी से सुनील खफा था। 

Follow Us

 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_