उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गांव सादात से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहा मोहल्ला नई बस्ती निवासी इस्माइल के 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ की रामनगर गंगा नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर उस समय हुई जब कैफ अपने दोस्तों के साथ नहर में गिरे सिक्के ढूंढने गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद कैफ पैसों के लालच में गहरे पानी में चला गया और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह और गहराई में डूबता चला गया। उसके साथ मौजूद बच्चों ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कैफ को पानी से निकालने के बाद तत्काल पास के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के आग की तरह पूरे कस्बे में फैलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
यह दुखद घटना पूरे नौगांव सादात में शोक की लहर फैला गई है। परिजनों ने इस संबंध में नौगांव थाने में कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी है।
0 comments:
Post a Comment