दिल्ली ( आसिफ अंसारी )
दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को एमसीडी के ऑडिटोरियम पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जो शाहदरा, पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ( DLSA ) कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली एवं रीयल हेल्प ब्यूरो के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम का संचालन रीयल हेल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रवक्ता दा अय्यूबी ( मशहूर शायर ) ने किया ।
सेमिनार मुख्यत: तीन बिंदु 1. वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार 2. महिलाओं के अधिकार 3.पशु क्रूरता अधिनियम पर किया गया ।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पी.एन तिवारी (फॉर्मर मेंबर कंज्यूमर कोर्ट दिल्ली सरकार ) एवं विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता पूर्व एलएसी, साक्षी अरोड़ा एलएसी DLSA शाहदरा जिला एवं अंकित गुप्ता एलएसी DLSA पूर्वी जिला रहे।
वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारो के विषय पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया ।
महिलाओं के अधिकार के विषय पर साक्षी अरोरा ने विस्तृत जानकारी दी ।
पशु क्रूरता अधिनियम विषय पर अंकित गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी मे बताया गया कि जीव जंतु और पशुओं पर अत्याचार करना अपराध है ।
रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरपर्सन तासीम अहमद कहा कि हम पूरे देश में आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करते रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कानून और अपने अधिकारों के बारे में जान सके । रीयल हेल्प ब्यूरो के अलग अलग राज्यों से पदाधिकारी काफी संख्या में आए । रीयल हेल्प ब्यूरो से राष्ट्रीय महिला विधि सलाहकार हेना प्रवीन एडवोकेट दरभंगा से, जम्मू एंड कश्मीर प्रदेश अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा, गुजरात उपाध्यक्षा संगीता बेन, राष्ट्रीय विधि प्रभारी भरत सिंह सिसोदिया एडवोकेट, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजेश चोपड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश अय्यूबी, राष्ट्रीय डायरेक्टर ममता चौधरी, प्रख्यात ज्योतिषाचार्या रागनी श्री, दिल्ली एडमिन इंचार्ज अजीता सिंह, दिल्ली एनसीआर लीगल एडवाइजर स्वाति शंकर एडवोकेट, दिल्ली विधि सलाहकार दीप्ति शर्मा एडवोकेट, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ विधि सलाहकार रामप्रकाश एडवोकेट, स्वालिस शंकर, खुशी वर्मा, गुलबहार हसन, शिवानी भारद्वाज, डॉ योगिता रानी, डॉ अंजु, नाजरीन, कायनात एडवोकेट, कपिल ढाका, ममता चौधरी, संजय कुमार एडवोकेट, महबूब आलम, जावेद, अनवर खान, मोहम्मद आसिफ अंसारी, राशीद, सरताज, राम अवतार गुप्ता, रूबीला रोज़, दिल्ली कार्यालय सचिव मोहम्मद इमरान, और इस कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, पशु प्रेमी, महिला एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लगभग 200 लोग उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment