दिल्ली ।
पूर्वी दिल्ली। 1 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में, अनुग्रह संस्था द्वारा स्वाभिमान परिसर शाहदरा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर, जुंबा डांस एवं “स्वस्थ हृदय स्वस्थ वृद्धावस्था” कैंपेन की शुरुआत की गई। मैक्स अस्पताल पटपड़गंज के निदेशक एवं चीफ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार ने बुजुर्गों को दिल के रोग से बचने के उपाय बताए तथा व्यायाम और सही आहार का महत्व समझाया। मुख्य अतिथि, डॉक्टर जे पी पचौरी, वाइस चांसलर हिमालया यूनिवर्सिटी उत्तराखंड ने बुजुर्गों को परिवार में सामंजस्य बनाने एवं सक्रिय जीवन के गुर बताए। उन्होंने अनुग्रह एवं स्वाभिमान परिसर तथा डीएलएसए शाहदरा की टीम के प्रशंसा में कहा की ये अनूठी पहल है, सभी सदस्यों के चेहरे की खुशी यहां की उपलब्धि बयान करती है। अनुग्रह की चेयरपर्सन डॉक्टर आभा चौधरी ने पूरे अक्टूबर माह को एल्डर्स मंथ और सम्मान पर्व के रूप में मनाने की घोषणा की। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने जलपान का आनंद लेते हुए , मुख्य आयोजकों : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment