दिल्ली।
1 अक्टूबर, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर डीसीपी कार्यालय परिसर, शाहदरा जिला, दिल्ली में इस दिन को मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ नागरिकों का गुलाब और कार्ड से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया जिसमें दंत चिकित्सा और आंखों की जांच, स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल थे। साइबर अपराधों पर जागरूकता, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण अधिनियम, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक, पैंटोमाइम शो, गीत प्रदर्शन, कविता आदि द्वारा जागरुकता कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने भी मंच पर आकर अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साथ ही खेल स्टालों में भी भाग लिया। वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को दर्ज करने के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया । एक पहल जहां एक पुलिस अधिकारी अपने घर पर अकेले रहने वाले क्षेत्र के एक वरिष्ठ नागरिक को परिवार के सदस्यों और परिवार के सदस्यों / भाई-बहनों के तत्काल समर्थन के बिना उनके हाल चाल जानने और उनके लिए कल्याण के कार्य करेगा । ऐसे वरिष्ठ नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो अकेले या एक जोड़े के रूप में रह रहे हैं लेकिन बच्चों, रिश्तेदारों या उनकी घरेलू मदद के रूप में कोई भी सहायता / देखभाल करने वाले नहीं हैं। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों में सराहना और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली । सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान पाठशाला के बच्चों ने वरिष्ठ नागरिकों के आम जिंदगी में हो रही घऱेलू परेशानियों व उस परेशानियों से पुलिस के सहयोग से कैसे निकल सकते है इसी सोच के साथ एक नाटकीय रूपांतरण कर सबका मन मोहा ।
वही शाहदरा जिला के (डीसीपी ) ( पुलिस उपायुक्त शाहदरा जिला) आर साथिया सुंदरम ने सम्मान पाठशाला के बच्चों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों पर हो रही परेशानियों को नाटकीय रूपांतरण कर बखूबी दर्शाये जाने पर सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया व इस नाटक को स्कूल, कॉलेज, पार्क, व अन्य सार्वजानिक जगहो पर करने का आग्रह किया । कार्यक्रम में सम्मान फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही ।
Excellent coverage
ReplyDelete