( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में शाहदरा साउथ जोन डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के एमसीडी ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल ई वेस्ट दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें इलाके के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ( RWA ) वालों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जो खराब हो गया है उसको दोबारा उपयोग में लाने की कोशिश करनी चाहिए जैसे घरों में खाराब मोबाइल, बैटरी, एलईडी, ट्रांजिस्टर, टेलीविजन का रिमोर्ट, बिजली का तार वह अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को घरो में नहीं रखना और नहीं जलाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पर्यावरण प्रदूषित हो जाता है ।
कार्यक्रम में सुधीर कपूर ने अट्ठेरो कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि किस तरह से हमारी कंपनी ऐसे सामानों को लगभग पूरी तरह से नष्ट करती है। जो एमसीडी के साथ मिलकर काम कर रही है । अट्ठेरो कंपनी ने अपनी गाड़ियां और स्टाफ रखने के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 1800 -102-9882 भी दिया हुआ है जो 24 घंटे तक अटेरो प्रतिनिधि पहुंच जाएगा जो कॉल करके अपने इलेक्ट्रिक खराब सामान को देना चाह रहा है ।
इंटरनेशनल ई-वेस्ट डे पर मुख्य अतिथि के रूप में वंदना राव डिप्टी कमिश्नर शाहदरा साउथ जोन रही और उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि आज के दौर में लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जो बड़ा ही चिंता का विषय है। क्योंकि आज घर-घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान लगातार बढ़ता जा रहा है । जो खराब होने पर घरो में ऐसे ही लोग उसको जला देते हैं जिसका विषैला धुंआ बहुत खतरनाक है । हमें कोशिश करनी चाहिए कि उस खराब सामान को दोबारा रिपेयर करा कर इस्तेमाल करें । क्योंकि दिल्ली में गाजीपुर जैसे कई इलाको में पहाड़ की तरह कूड़े का ढेर बने हुए है जो बढ़ते ही जा रहे है । जो बहुत ही चिंता का विषय है जिसके बारे में हमें जागरूक होना चाहिए । इंटरनेशनल ई-वेस्ट डे जागरूकता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में रूबल सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर एमसीडी) रहे एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल बालियान ने किया ।
0 comments:
Post a Comment