दिल्ली ( कपिल ढाका )
देश की राजधानी दिल्ली में अधिकारधारा की फाउंडर सविता चौधरी एवं हृदय फाउंडेशन की सुमन जनहित के कार्य लगातार करती चली आ रही है कभी ये एसडीम के निर्देशन में कोविड वैक्सीनेशन कैंप, कभी पौधारोपण इतना ही नहीं इन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के दिन 15 अगस्त 2022 से ही शास्त्री पार्क में गौशाला के पास झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम चला रखी है । जिसमें लगभग 70 ऐसे बच्चे हैं जिनको ये पढ़ा रहे हैं । बच्चों के लिए किताबें भी अपने स्तर से ही मुहैया करा रहे हैं। शास्त्री पार्क इलाके में गौशाला के पास शिव मंदिर में बच्चों को किताबें और कॉपियां दोबारा वितरण की गई क्योंकि यहां पर यमुना नदी का पानी इनकी झुग्गी झोपड़ियों में घुस गया था। जिनके कारण उनकी किताबें बह गई थी । आज इसी इलाके के बच्चों में उनके लिए पहनने के लिए कपड़े वितरण किए गए ।

0 comments:
Post a Comment