लुधियाना ( काजल खोसला )
लुधियाना की प्रतिपठित एनजीओ उड़ान की तरफ से शहीद भगत सिंह नगर मे दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस मौके द्वारा नृत्य पर उडान एनजीओ के बच्चों की तरफ से गीत पेश किए गए। उडान सिलाई सेंटर की लडकियो द्वारा गिद्दा पेश किया गया मुख्य मेहमान के रूप मे एडवोकेट महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जलित करके शुरू की गई। महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि आज समाज को ऐसी एनजीओ बहुत आवश्यकता है जो हमारे समाज को आगे ले जा सके और उन को आत्मनिर्भर बना सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम जितनी मदद हो सकेगी इस एनजी ओ के लिए करेगे इस मौके पर नलिनी अरोड़ा, सीमा बतरा, कुसुम ग्रोवर, काजल खोसला, नरिन्दरजीत संधू, रमा शोरी, मीनाक्षी, अनित, कुलदीप मक्कड, उमंग , रिम्पी , भुपिन्दर, दीपक, राजू गगन, एडवोकेट अमरजीत सिंह अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। एनजीओ की अध्यापिका बलजीत, किरण, सुनीता, निशा आदि को भी सम्मानित किया गया। एनजीओ की प्रधान नलिनी अरोड़ा ने आए हुए सभी मेहमानी और टीम के सदस्यों का उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment