उत्तर - पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना के अंतर्गत भागीरथी विहार इलाके का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला की हत्या आरोप उसके परिजनों ने लगाया है।
दरअसल मामला भागीरथी विहार की गली नंबर 13 का है । जहा पीड़ित परिवार जनो का आरोप है कि हमारे पास लड़की सबीला के ससुराल वालों का दिनांक 31 अक्टूबर की सुबह फोन आया कि आपकी लड़की अचानक बहुत बीमार हो गई है जिसको हम अस्पताल में लेकर जा रहे हैं । और फिर बाद में कह रहे हैं कि उसने अस्पताल में तोड़ दिया । इतना सुनते ही परिवार जनों के पैरों से जमीन खिसक गई क्योंकि वह तो ठीक-ठाक थी और ऊपर से वह बीमार भी नहीं थी उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी कई बार लड़की के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करते रहते थे । सबीला की शादी लगभग 4 साल पहले अताउल रहमान के साथ हुई थी जो शराबी था और जबरदस्ती सबीला भी शराब पीलाता था ।
( मृतक सबीला का फरार पति अताउल रहमान )मृतक महिला के भाई और परिवार जनों ने आरोप लगाया कि उसको जहर या गला घोटकर उसकी हत्या की गई है । क्योंकि पहले भी इनके घर में इनके परिवार में एक बहु की भी संदिग्ध हालत में मौत हुई थी जिसमें ससुराल वाले कहते थे कि हम ऐसे मामलो में बहुत आगे हैं इसलिए हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा । लेकिन अभी सबीला का पति और ससुराल वाले घर से फरार है । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में लग गई ।
0 comments:
Post a Comment