( गाजियाबाद - सविता शर्मा )
महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा साक्षर निकेतन स्कूल नोएडा में बच्चो की सुरक्षा हेतु "गुड टच और बैड टच" कार्येक्रम का आयोजन किया गया । महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापिका शैली ने बताया की बच्चो के यौन शोषण के मामले लगातार बढते जा रहे है ऐसे में हमे बच्चों को सबसे पहले ये बताना चाहिए कि गुड टच और बैड टच क्या होता है | इसलिए आप उन्हें ना सिर्फ इसके बारे में बताएं बल्कि उन्हें प्रेक्टिकल रूप में उन्हें समझाने की कोशिश करें, ताकि वो आसानी से समझ सके।
बैड टच- जब कोई आपको इस तरह से टच करे कि आपको उससे बुरा लगे तो ये बैड टच हो सकता है |साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स या कई अन्य जगह आपको गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो यह बैड टच होता है | वहीं अगर कोई आपके साथ गलत हरकत करे और बोले कि किसी को बताना मत, तो ये बैड टच होता है ।
गुड टच- अगर कोई आपको टच करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है | कोई आपको प्यार करने या मदद करने के लिए आपको टच करता है तो आप इसे गुड टच कहेंगे |
प्राइवेट पार्ट्स के बारे में बताया गया
जब भी आप बच्चों को बैड टच के बारे में बताएं तो खुलकर उन्हें प्राइवेट पार्ट्स के बारे में भी बताएं | उन्हें बताएं कि शरीर की कौन-कौन सी जगह पर सिर्फ मां-बाप ही टच कर सकते हैं | अगर कोई दूसरा ये करता है तो यह गलत होता है | इसमें उन्हें ये भी बताएं कि कोई जबरदस्ती आपको किस करता है तो ये भी गलत है |बच्चों को बताएं कि अगर घर के अलावा कहीं भी कोई आपके कपड़े से छेड़छाड़ करता है तो यह गलत होता है |
तुरंत करें शिकायत
बच्चों को बताएं कि अगर कोई बैड टच करता है या कोई गलत हरकत करता है तो तुरंत आप अपने मम्मी-पापा को जरूर बताएं साथ ही उस वक्त वहां चिल्लाना शुरू कर दें |शैली ने बच्चो को बताया की मुख्य रूप से हमारे शरीर में चार भाग ऐसे हैं जो की बैड टच की श्रेणी में आते हैं जिसमें हमारे होंठ, छाती,टांगो के बीच का ऊपरी हिस्सा एवं पिछला हिस्सा |यदि कोई भी इन शरीर के अंगो को छूता हैं तो वह बैड टच की श्रेणी में आता हैं जिसका हमे विरोध करना हैं |
साक्षर निकेतन सीएसअल फाऊँड़ेशन के अतर्गत कार्य करता है जिस मे मुख्य रूप से निम्न श्रेणी के परिवार के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते है |
आज विधालय के 150 से अधिक लड़के लड़कियों ने इस कार्येक्रम का सम्पूर्ण लाभ उठाया ,कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रशासन से प्रियंका जी एवं प्रिया पांडे ,नवीन,अंजली ,प्रीती एवं आनन्द शामिल हुये ,अंत मे कुछ विधार्थियों को पुरूस्कृत भी किया गया ।
0 comments:
Post a Comment