बिरसानगर में निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, कहा- पहली प्राथमिकता बिरसानगर की समस्याओं का समाधान


महिलाओं में दिखा भारी उत्साह, युवाओं ने भी जीत के लिए कसी कमर

सभी समाज के लोगों की भागीदारी से समर्थक व कार्यकर्ता उत्साहित

जमशेदपुर ( पल्लवी कौर )

बिरसानगर में मौजूद पेयजल, बिजली और शिक्षा की बदतर हालात के लिए कौन जिम्मेदार है, 30 सालों में भी यदि बिरसानगर वासियों को पीने का स्वच्छ पानी, बच्चों के लिए बेहतर सरकारी स्कूल के साथ-साथ यहां के लोगों के पास इलाज के लिए एक अस्पताल भी नहीं है तो फिर इसके जिम्मेदार लोगों को क्या फिर से उनके जनप्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए ? यह सवाल उठे बिरसानगर के संडे मार्केट मैदान में शनिवार शाम को आयोजित जनसभा में और इसके लिए हामी भरी वहां मौजूद हजारों हजार बिरसा नगर के वासियों ने. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने इन सवालों को उठाते हुए कहा कि बिरसानगर और समस्त जमशेदपुर पूर्वी की जनता ने उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का मौका दिया तो उनकी पहली प्राथमिकता इन सभी समस्याओं का समाधान करना होगा क्योंकि वह नेता नहीं हैं और न ही नेता की तरह लच्छेदार भाषण देकर वादा करना जानते हैं।

बिरसानगर की समस्याओं को गिनाते हुए लेकर उन्होंने कहा कि यहां एक और जो सबसे बड़ी समस्या है वह है यहां के घरों के छत के ऊपर से गुजरते 11 हजार वोल्ट के तारों की है, जिसके कारण लोगों में हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है, लेकिन विधायक बनने के बाद उनका प्रयास होगा कि इन तारों को हटाना ताकि यहां रहन वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. चुनाव मैदान में ख़ड़े प्रमुख दलों के उम्मीदवारों पर अपरोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आज उनकी हिम्मत यहां के लोगों से नजर मिलाने की नहीं है क्योंकि 30 सालों तक उन्होंने केवल यहां के लोगों को ठगकर उनका वोट हासिल तो किया लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है. लेकिन अब उनका मकसद एक बेटा और एक भाई बनकर इसे दूर करना है और यही कारण है कि वह चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं।

पहली बार बिरसानगर की महिलाओं को मिली प्रमुखता

जनसभा में मातृशक्ति यानी महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही. क़ालेज जाने वाली लड़कियों से लेकर कामकाजी यानी सभी वर्गों की महिलाओं ने जनसभा में भाग लिया और प्रमुखता से अपनी बातों को रखा. बिरसानगर निवासी संगीता श्रीवास्तव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी उम्मीदवार ने बिरसानगर की महिलाओं को फोकस करते हुए कोई बात कही है. ऐसे में जिस प्रकार से शिव शंकर सिंह ने 50 हजार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दिलाने की बात कही, उससे यहां की मातृशक्ति में बड़ा बदलाव आएगा. इसके कारण न सिर्फ उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा बल्कि कई महिलाएं अपने घरों का भी सहारा बन सकेंगी. जनसभा में मौजूद सभी महिलाओं से गैस चूल्हा छाप पर भारी वोट करने ती अपील करते हुए कहा कि शिव शंकर सिंह की जीत बिरसानगर के विकास का नया द्वार खोलेगी।

जनसभा में आदिवासी, उड़िया, बंगाली समेत सभी समाज के लोगों ने भाग लिया और खचाखच भरे मैदान में शिव शंकर सिंह को चुनाव में पूरा समर्थन देने व उनके पक्ष में भारी मतदान करने का भरोसा दिलाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनाव में अब तक उनका इस्तेमाल केवल वोट बैंक के रूप में ही होता रहा है, उनकी समस्याओं का जिक्र केवल नेताओं के भाषणों में ही होता रहा है लेकिन पहली बार हो रहा है कि उनके बीच में बीते तीन दशकों से उनके सभी समस्याओं में साथ निभाने वाला एक आम इंसान चुनाव में उनकी आवाज बनने के लिए खड़ा है।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_