नई दिल्ली ।
ऑल तंजीम तहरीक ए उर्दू ने आलमी यौमे उर्दू के मौके पर एजाजी सेमिनार का इनकाद किया l सेमिनार में उर्दू से मोहब्बत रखने वाले लोगों ओर बच्चो को सर्टिफिकेट देकर , उनका हौंसला बढ़ाया l सेमीनार प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के सफदर जंग अस्पताल के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ सैय्यद अहमद खान ने शिरकत की l प्रोग्राम में अतिथि के तौर पर मुत्ताहिदा जमीयत उलेमा ए हिन्द के कोमी सदर एच एम हाशिम मलिक, ए आई एम आई एम से करावल नगर के जिला अध्यक्ष आसिफ अहमद अंसारी, अमन समाज पार्टी के कोमो सदर एम डी नाजिर, आप से मुस्तफाबाद वार्ड अध्यक्ष इरफान सैफी कांग्रेस नेता हाजी चांद सैफी, श्रीराम के समाज सेवी मो यामीन सलमानी, आप नेता मो इकरार ने शिरकत की l प्रोग्राम की निजामत मौलाना अब्दुल रशीद व अध्यक्षता डॉ सैय्यद अहमद खान ने की ।
डॉ सैय्यद अहमद ने कहा कि मैने 27 साल पहले आलमी यौमे उर्दू पर प्रोग्राम करने की शुरुआत की थी आज पूरे हिन्दुस्तान में यौमे उर्दू के प्रोग्राम किए जा रहे हैं l मुझे खुशी कि आज दिल्ली के यमुनापार में भी उर्दू का प्रोग्राम किया जा रहा है l उन्होंने कि हमें लोगो हिसाब किताब उर्दू का इस्तेमाल करने के साथ साथ बातचीत में भी उर्दू का इस्तेमाल करें l इस मौके पर ऑल तंजीम तहरीक ए उर्दू के लोगो को मुबारकबाद दी ।
ऑल तंजीम तहरीक ए उर्दू के कोडीनेटर शमशाद अली मसूदी ने बताया कि ऑल तंजीम तहरीक ए उर्दू पांच संस्थाओं को मिलाकर बनाई गई है l लोकतंत्र का पाया (मीडिया समूह) के मुख्य सम्पादक शमशाद अली मसूदी, सर सैय्यद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट आफताब फाजिल, हिरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हाजी जब्बार सैफी और मुत्ताहिदा जमीयत उलेमा ए हिन्द के कोमी सदर एच एम हाशिम मलिक ने मिलकर ऑल तंजीम तहरीक ए उर्दू के नाम से तंजीम बनाई है l ये तंजीम उर्दू की तरक्की पर काम करती है l उन्होंने कहा कि इस दौर में उर्दू पर बहुत काम करने की जरूरत है हम सब लोगों को बाते ना करके हमे अमल करने की जरूरत है । एच एम हाशिम मलिक ने तंज करते हुए कहा कि उर्दू की तरक्की के हम खुद रोडा है l हम खुद नहीं चाहते कि उर्दू आगे बढ़े l हम अपने बच्चों को उर्दू पढ़ाने में शरमाते है और उर्दू बोलने में भी हिचकिताते है । हमे ज्यादा से ज्यादा उर्दू बोलकर , उर्दू का माहौल बनाना चाहिए l सर सैय्यद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट आफताब फाजिल ने कहा कि उर्दू तालीम को आगे बढ़ाने के लिए पहले हमे खुद उर्दू को पढ़ना होगा l उन्होंने कहा कि मेरी उर्दू कमजोर है लेकिन में अब उर्दू पढ़ रहा हूं साथ ही अपने साथियों को लेकर उर्दू की क्लास ले रहा हूं l इसी तरह जो उर्दू नहीं पढ़ पाए है या उनकी उर्दू कमजोर है उन लोगो को भी उर्दू की पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए l मुस्लिम कॉउंसिल ऑफ इंडिया के कोमी सदर मौलाना अब्दुल रशीद ने कहा कि आज हम उर्दू से दूर होते जा रहे है उर्दू के लिए इस तरह के प्रोग्रामों की बेहद जरूरत है l श्रीराम कॉलोनी से तशरीफ लाए मो यामीन सलमानी ने कहा कि मैं लंबे समय से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में उर्दू लागू कराने का काम कर रहा हूं l उन्होंने कहा कि उर्दू की तालीम के लिए काम कर ने की जरूरत है l ए आई एम आई एम के करावल नगर से जिला अध्यक्ष आसिफ अहमद अंसारी ने कहा कि मैं अपने बच्चों को इंग्लिश ओर हिंदी के साथ साथ उर्दू की तालीम भी दिला रहा हूं l उन्होंने कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को उर्दू के लेकर जो परेशानी आती है मैं उसको दूर करने का प्रयास करता हूं l उर्दू उस्ताद खालिद उल इस्लाम ने कहा कि मैं खुद एक स्कूल में अध्यापक हूं और में उर्दू की पढ़ाई पर फोकस रखता हूं l स्कूल में उर्दू का माहौल बनाने के लिए उर्दू बोलने पर ज्यादा जोर देता हूं l इस मौके हीरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उर्दू को लेकर अपने ख्यालात रखे l इसके अलावा कई ओर स्कूलों के बच्चों ने भी अपने अपने ख्यालात रखे ।
सेमिनार में आए मेहमानों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया l शिरकत करने वाले बच्चों ओर उर्दू को चाहने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
इस मौके बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत कर उर्दू को आगे बढ़ाने में हमारा साथ देने की बात कही l इस मौके पर पत्रकार मुबारक कासमी , शान मोहम्मद सिद्दीकी , इस्लाम खान ,रानी खान , साजिद जमाल, फारुख मंसूरी , शाहिद खान तहसीनी , इस्तियाक अल्वी , ललिता देवी , निशा खान , सैय्यद शमरीन, शाहनवाज अली , फरजाना , नौशाद अंसारी , रेशमा , असलम अल्वी , आदिल खान , नवीन कुमार , सबा खान आदि ने शिरकत की ।
0 comments:
Post a Comment