पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् राजस्थान भेजे गए ट्री गार्ड।
जोहर ज़ैदी की न्यूज़ रिपोर्ट।
देश भर में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी अभियान "" एक पेड़ माँ के नाम"' असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है जिसमे आज लगभग सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् द्वारा लगभग 25 राज्यों में संगठित टीम द्वारा यह अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है वहीं बात आती है पेड़ लगाने के बाद उनके संरक्षण और सुरक्षा की तो उसके लिए परिषद् द्वारा ट्री गार्ड भी लगवाने की कवायद शुरू कर चुका है| पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् के देशराज वर्मा (चेयरमैन राजस्थान ) के तत्वावधान में राजस्थान के अलवर ज़िले के लिए ट्री गार्ड भेजे गए जो कि पर्यावरण केन्द्रीय मंत्री भूपेंदर यादव के अगुवाई में पेड़ों की सुरक्षा हेतु परिषद् द्वारा राजस्थान में लगाए जायेंगे ।
परिषद् के राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने इस बारे में कहा की परिषद् की टीम लगभग देश के हर राज्य में पर्यावरण के ऊपर कार्य कर रही है और यही वजह है कि अधिक से अधिक लोग परिषद् के साथ जुड़कर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए कार्य करने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान " एक पेड़ माँ के नाम " के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित बनाने हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करने का प्रयास करेंगे ।
0 comments:
Post a Comment