उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में हीरा पब्लिक स्कूल के द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला में पांचवी तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
बाल मेला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमसीडी काउंसलर शबीला बेगम, हाजी खुशनूद एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में केई गणमान्य शामिल रहे । बाल मेला का आयोजन स्कूल प्रबंधक हाजी अब्दुल जब्बार सैफी और स्कूल की प्रधानाचार्य नजमा खातून के देखरेख में किया गया। बाल मेला कार्यक्रम के आयोजन में बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापकों ने पूर्ण रूप से हिस्सा लिया।
बाल मेला में एक अद्भुत तथा सराहनीय थीम को शामिल किया गया। बाल मेला में राष्ट्रीय स्तर के राज्यों को प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने विदेशों को भी अपने स्टॉल पर प्रदर्शित किया। वहां के खान-पान वेशभूषा और भाषा का इस्तेमाल करते हुए बच्चों ने अपनी कक्षाओं में स्टॉल लगाए।
इसी के साथ बच्चों ने कक्षा को अद्भुत रूप से सजाया तथा जिस राज्य और देश को प्रस्तुत किया वहां के मुख्य धरोहर को भी पेश किया।
बाल मेला में बच्चों की वेशभूषा और खानपान का आनंद लेने के लिए बच्चों के माता-पिता के साथ स्थानीय निवासी तथा क्षेत्र वासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बाल मेला के माध्यम से हीरा पब्लिक स्कूल ने बच्चों के द्वारा भारत के राज्यों तथा अन्य देशों की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए तथा सभ्यता का प्रतीक पेश किया। बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना सभी ने की। मेले में शामिल सभी लोगों ने संपूर्ण विश्व की संस्कृति खान-पान और वेशभूषा का आनंद लिया।
https://youtu.be/qNBnkcIT9bE?si=jjLhz7O3XujF5rYZ
इस प्रकार के कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए हीरा पब्लिक स्कूल ने बच्चों की तालीम के साथ दिल्ली में भाईचारे की एक अनोखी मिसाल पेश की है जो बहुत ही सराहनीय है।
0 comments:
Post a Comment