पंजाब के लुधियाना में दो प्रतिष्ठित संस्थाएं उड़ान और तथास्तु की तरफ से बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी सेंटर बीआरएस नगर में किया गया । जिसमें उड़ान और तथास्तु संस्थाओं के बच्चों ने मिलकर गीत गाने के साथ-साथ डांस किया । केक काटा मुख्य मेहमान के रूप मे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह और परमीत शर्मा ने शिरकत की टीम के सभी सदस्यों चेयरपर्सन मनु ग्रोवर, सीमा बत्रा, काजल खोसला, उमंग, रिम्पी वर्मा, ने आए हुए मेहमानों निम्रत गरेवाल, अनीता मल्होत्रा, सोनिया शर्मा, अजय सचदेवा, ललिता लंबा, सुरिंदर नारंग का स्वागत किया और सरदार अमरजीत सिंह ने मंच का संचालन किया संस्थाओं की तरफ से नलिनी अरोड़ा और गोल्डी गंभीर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों ने अपना पूरा योगदान दिया। इस अवसर पर सुरिंदर नारंग ने सभी बच्चों को जूते और परनीत शर्मा ने स्वेटर देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
प्रतिष्ठित दो संस्थाएं उड़ान और तथास्तु ने बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
लुधियाना (काजल खोसला)
0 comments:
Post a Comment