योगमाया फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुई गुड सन। गुड सन एक मोटीवेशनल मूवी है। मिडल क्लास समाज मे आज भी बेटा और बेटी को अलग अलग निगाह से देखा जाता है। इसमें खासकर माँ का रवैया ऐसा होता है लेकिन वही माँ बेटे को अलग देखती है। कहने का मतलब है बेटे के नाज नखरे ज्यादा सहे जाते हैं । किंतु माता का ये पक्षपात रवैया बेटे को संवेदनहीन बना देता है। गुड सन में माता का यही पक्षपात पूर्ण रवैया दिखाया गया है। फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में राम कांत वर्मा ने पिता का किरदार निभाया है। अथर्व कटियार ने आदी का किरदार निभाया है। निर्माता निर्देशक वीरेंद्र सिंह सजल ने अथर्व कटियार और शेफाली कटियार को डेब्यू कराया है। अथर्व कटियार और शेफाली कटियार ने बहुत शानदार एक्टिंग की है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। माँ का किरदार सरिता कटियार ने निभाया है जों दर्शकों को बहुत ही प्रेरित करने वाला है। राम कांत वर्मा और सरिता कटियार इससे पहले शादी के लड्डू वेब सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग कर चुके हैं। डॉक्टर प्रज्ञा कटियार ने डॉक्टर प्रज्ञा का किरदार निभाया है।
पारिवारिक संवेदनाओं पर बनी "गुड सन" तमाम फ़िल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जाएगी। फ़िल्म का लेखन निर्देशन वीरेंद्र सिंह सजल ने किया है। छायांकन अंशुल गंगवार और अभिषेक तोमर ने किया है। रूप सज्जा प्रेम छोकर ने किया है। फ़िल्म के निर्माता है योगमाया फिल्म्स के प्रोड्यूसर्स हैं डॉक्टर राजेन्द्र सिंह राजदीप मूवीज, सुमन वर्मा आयुषी फिल्म्स, सुनीता महादेव सिंगाड़े मस्कोबा फिल्म्स।
विशेष आभार - रामशिरोमणि सिंह दादा भाई, पूर्व जज श्याम बिहारी वर्मा, श्यामा कटियार, अनिल कटियार ।
फ़िल्म योगमाया फिल्म्स पर उपलब्ध है आप सभी को जरूर देखना चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में अब बहुत कम बनती हैं। यह फिल्म समाज के लिए प्रेरणादायक और एक आईना भी दिखाती है ।। गुड सन ।। हमारी टीम भी यही कहेगी । वेल डन।।
0 comments:
Post a Comment