जौहर जैदी द्वारा हरिद्वार की न्यूज़ रिपोर्ट ।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के कन्द्रीय वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ ने पतंजलि योगपीठ एवं कंपनी के अध्यक्ष आदरणीय आचार्य श्री बालकृष्ण का सहृदय आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि 22 मई 2025 को परिषद के केंद्रीय निदेशक श्री रवि भारद्वाज (रुद्रा) प्लांटेशन बोर्ड एवं उत्तर प्रदेश राज्य परिषद सदस्य श्री सुधीर शर्मा द्वारा हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में पतंजलि योगपीठ एवं कंपनी के अध्यक्ष आदरणीय आचार्य श्री बालकृष्ण जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद -इकाई भारत की ओर से किया गया, जिसमें परिषद द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उनकी प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जलवायु संतुलन तथा जनजागरूकता से संबंधित कार्यों की प्रस्तुति दी गई। आचार्य श्री बालकृष्ण जी ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा भावी योजनाओं में भी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि पर्यावरण के सुधार के लिए परिषद् की ये महत्वपूर्ण पहल हैं जो समस्तजन के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रमाण है। साथ ही आचार्य श्री बालकृष्ण द्वारा परिषद् एवं समाज के लिए अपनी महत्पूर्ण भूमिका व अतुलनीय सहयोग के लिए पुरस्कार रूपी आशीर्वाद के रूप में पतंजलि योगपीठ एवं कंपनी की ओर से भेंट भेजी जिसको केन्द्रीय निदेशक रवि भारद्वाज (रूद्र) द्वारा परिषद् के दिल्ली स्थित कार्यालय में सम्मान स्वरूप केन्द्रीय वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ को सौंपी।
इस मौके पर केन्द्रीय वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ ने परिषद की ओर से पतंजलि योगपीठ एवं कंपनी के अध्यक्ष आदरणीय आचार्य श्री बालकृष्ण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वास एवं सम्मान मेरे एवं परिषद् के लिए अतुलनीय है जिसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद् पूर्ण रूप से समाज कल्याण हेतू अपाके साथ खड़ा है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
0 comments:
Post a Comment