Tasim Ahamad - Chief Editor
नई दिल्ली (संवाददाता- हर्षदीप सिंह)
दिल्ली के ITO स्थित विकास भवन में टैक्सेशन बार एसोसिएशन (पंजि.) द्वारा शार्प साइट आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता रहे।
शिविर में शार्प साइट आई हॉस्पिटल की डॉ. कुमारी सुदेशना रॉय ने उपस्थित लोगों को आंखों के स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नियमित अंतराल पर आंखों की जांच करवाना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित समस्या का समय रहते पता चल सके और उचित इलाज किया जा सके। डॉ. रॉय ने यह भी बताया कि उनका अस्पताल किसी भी संस्था द्वारा आयोजित ऐसे शिविरों में निःशुल्क जांच प्रदान करता है और इसमें गरीब, अमीर या किसी भी जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता।
इस अवसर पर टैक्सेशन बार एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष सुरेंद्र मुंजाल, सचिव सुनील कुमार अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी संजय सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्यों में अमरीश कुमार गौतम, सुभाष चंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, अंबुज कुमार नीरज, सुभाष चंद्र गुप्ता, विजयपाल सिंघल, रवि प्रकाश और गौरी शंकर आदि ने अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करवाकर शिविर का लाभ उठाया।
शार्प साइट आई हॉस्पिटल की ओर से डॉ. मिस सुदेशना रॉय के साथ सहयोगी विक्रम बिष्ट (असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर), चंद्र शर्मा (असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर) और हिमांशु तिवारी (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने अपनी सेवाएं दी। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला और आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।







0 comments:
Post a Comment