खजुरी श्री राम कालोनी में ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ

Tasim Ahamad - Chief Editor 
नई दिल्ली : (संवाददाता)

उत्तर पूर्वी दिल्ली की करावल नगर विधानसभा के वार्ड श्रीराम कालोनी मे ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस ईद मिलन समारोह का आयोजन न्यूज़ एम एस आई सम्पादक मो सलीम इदरीसी और लोकतंत्र का पाया (मीडिया समूह) के सम्पादक शमशाद अली मसूदी और 24 टुडे आवर्स की दिल्ली ब्यूरो चीफ रानी खान ने मिलकर किया । प्रोग्राम मे आये मेहमानों ने कहा कि कुछ राजनैतिक और नफरती लोगों को छोड़ दे तो बाकी समाज के 99 % लोग भाई चारा और अमन चाहते हैँ l इसलिए जमीनी स्तर पर सभी समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं । किसी भी प्रोग्राम को सभी तरह लोग साथ मे मिलकर मनाते हैँ । प्रोग्राम मे एस डी पी आई के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष एच. एम.हाशिम मालिक, जिलाध्यक्ष मास्टर महबूब, शाह टाइम्स से पत्रकार इस्लाम खान, क्राईम टुडे 18/अपराध खोज के सम्पादक एवं रीयल हेल्प ब्यूरो (रजि०) के चेयरमैन तासीम अहमद, विकल्प भारत न्यूज़ के संपादक आसिफ अंसारी, एडवोकेट आफ़ताब फाजिल, सशक्त आवाज के सम्पादक राजेंद्र सोनी, सबकी नजर के सम्पादक के.एस. पांडेय, फैज न्यूज़ के सम्पादक अतीक मलिक, उस्मान अहमद,न्यूज़ वर्ल्ड 4 यू के संपादक गुलजार अहमद, लोकतंत्र का पाया से पत्रकार इस्तियाक अहमद, एफ बी न्यूज़ से साजिद जमाल, इशराक सागर, पत्रकार आबिद चौधरी, फरजाना, कांग्रेस से नेहा वेगराज, नदीम राइन, भाजपा से शबाना, अन्नू कुरैशी, शोएब कुरैशी, हबीब पहलवान, इमरान अल्वी,समाजसेवी मो अतीक,पत्रकार ललिता देवी, शुहाले खान,गुलजार इदरीसी , साबिर अली इदरीसी, इंतजार अली इदरीसी आदि ने शिरकत की ।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_