पंजाब के लुधियाना में महफिल-ए-संगीत की तरफ से ऑर्गोनाइजर काजल खोसला और सलाहकार अजय कपूर ने मिलकर एक रंगारंग संगीत का कार्यक्रम पेश किया जिसका मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर रही और अपने शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित करके संगीत के कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम में पंजाब के अलग-अलग इलाको से आये हुए लोगों ने अपनी अपनी पसंद के गीत गाए और अपने सुरों के जादू से एक यादगार संगीतमय माहोल बनाया जिसमें लुधियाना की और भी हस्तियां जिनमें हरकेश मित्तल, बिंदिया मदान, राकेश कपूर, नलिनी अरोड़ा, निरंजन कुमार, मनीषा जैन,वासुदेव पुंज,अमित भगत, वरिंदर कुंद्रा,रिम्पी वर्मा,रीतू जौहर, सीमा बत्रा, मानसी खोसला, पल्लवी मग्गो ने आकर प्रोग्राम का आनंद लिया इसमें गीतकारों में सुरिंदर नग्गर, दिलदार सिंह, अरुण कुमार भारद्वाज, डॉ. अश्वनी वर्मा, रमिंदर सिंह, राजू कश्यप, भरत अरोड़ा, राकेश मल्होत्रा, आशा रानी, अशोक कुमार, पवन सचदेवा,राजेश मेहरा, सतपाल मेहमी, दिल्ली से माही, अमन कुमार, जालंधर से गुरप्रीत कौर, गीता खेड़ा, मोनिका, के.के. मल्होत्रा, रतन सिंह, दीपक सनम, रमा गुप्ता, कुलवंत सिंह मक्कड़ आदी ने अपने सुरों का जादू बिखेरा
0 comments:
Post a Comment