Tasim Ahamad- Chief Editor
पालघर : संवाददाता
महाराष्ट्र के जनपद पालघर के विरार पश्चिम एरिया में रहने वाली पशु प्रेमी शोभा शाह बेजुबानों की सेवा में लगातार 15 वर्षों से लगी हुई है। कलयुग के इस माहौल में बिना किसी स्वार्थ के इंसान ही इंसान के काम नहीं आता है तो इन बेजुबानों के काम कैसे आयेगा । लेकिन आज भी बहुत से पशु प्रेमी निःस्वार्थ भाव से बेजुबानों की सेवा कर रहे हैं जिनमें से एक पशु प्रेमी शोभा शाह भी है । शोभा शाह निःस्वार्थ भाव से विरार पश्चिम एरिया में बेसहारा घुमने वाले बेजुबान जानवरों की देखभाल कर रही है। शोभा शाह का बेटा हिंजल शाह और बेटी निरल शाह एडवोकेट भी इस धर्मार्थ के कार्यों में साथ दे रहे है। जो बेजुबानों के लिए खाना, पानी एवं उनके उपचार के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट आदि करवा रही है। इतना ही नहीं उनके छोटे छोटे नवजात बच्चोंको सुरक्षित रखना, उनका प्रसव कराना, जो पशु मृत्यु को प्राप्त हो चुके उन पशुओं का अन्तिम संस्कार जैसे धर्मार्थ कार्य भी शामिल है। ऐसी हिम्मत वाली महिला शख्सियत शोभा शाह के सेवा भाव के कार्य और विचार बचपन से ही है। अपने घर में भी वह बेजुबान डाग्स व बिल्ली की देखरेख एक परिवार की तरह करती है। पशुप्रेमी शोभा शाह ने इन बेजुबान जानवरों के नाम भी रखे हुए हैं नाम से बुलाते ही वे दौड़ते चले आते हैं। क्योंकि जब भी वह बाहर गलियों और स्थानीय एरिया में इन बेजुबान जानवरो के लिए खाना लेकर जाती है तो वह उनको अलग-अलग नाम से पुकारते हुए उनको बुलाकर खाना खिलाती है। शोभा शाह को पशु-पक्षी एवं जीव-जंतुओं की सेवा करने की प्रेरणा बचपन मे ही अपनी मां से मिली थी जिसको वह आज भी कर रही है।
0 comments:
Post a Comment