जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में संपूर्ण रूप से कार्य बंद कर आतंकवाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया । क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। क्योंकि आतंकियों ने पीड़ितों से उनका धर्म पूछा और फिर गोली मारकर उनकी जान ले ली।
इस घटना के विरोध में लोगों द्वारा पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।विरोध प्रदर्शन में लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर हमारे देशवासियों के लोगों की हत्याएं कराई गई है जो बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक हैं। सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम न दे सके । आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लोगों ने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई है जिसकी भनक खुफिया एजेंसियों तक नहीं लगी।
इस मौके पर प्रदीप शर्मा पूर्व सचिव, अशोक त्यागी पूर्व उपाध्यक्ष, कुलदीप त्यागी सचिव, कांति त्यागी पुर्व अध्यक्ष, तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू पूर्व उपाध्यक्ष, सुभाष त्यागी, सुशील शर्मा, हंसबीर सिंह, रविंद्र मलिक, वीरेंद्र त्यागी, वेद प्रकाश सागर, अर्जुन त्यागी, स्वराज सिंह आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment