उपभोक्ता फोरम न्यायालय में जिंदा वादी को मृत दिखते हुए पत्रवली समाप्त की गई

वादी न्यायालय में उपस्थित होकर अपने को जिंदा बताया।

मैनपुरी ( एडवोकेट देवेन्द्र सिंह कटारिया )

मैनपुरी जिला उपभोक्ता फोरम मैनपुरी कि न्यायालय में  श्यामवीर सिंह यादव निवासी जसवंतपुर पोस्ट सागोनी जिला मैनपुरी के द्वारा एक बार दायर किया गया था उस  केस का निर्णय उसके पक्ष में होने के बाद न्यायालय  के आदेश के अनुपालन भी कराया जा रहा था इस बीच विपक्षी रामनरेश यादव निवासी जसवंतपुर की मृत्यु हो जाने के बाद तहसीलदार एवं लेखपाल की रिपोर्ट माननीय न्यायालय उपभोक्ता फोरम में दाखिल की गई जिस पर उपभोक्ता फोरम के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने विपक्षी रामनरेश यादव को मृत ना घोषित करते हुए श्यामवीर सिंह यादव वादी मुकदमा को मृत बताते हुए दिनांक 18-7-2022 को पत्रावली समाप्त कर दी गई मामला इस तरह से है कि श्यामवीर सिंह यादव निवासी  जसवंतपुर तहसील मैनपुरी ने राम नरेश यादव से ईट लेने के लिए ₹100000 नगद दिया था जिस पर रामनरेश यादव द्वारा श्यामवीर सिंह यादव को ना तो ईट दी गई और ना ही ₹100000 दिया गया जिस पर राम श्यामवीर सिंह यादव ने माननीय जिला उपभोक्ता न्यायालय में 13 फ़रवरी 2015 को मुकदमा पंजीकृत कराया जबकि श्यामवीर सिंह यादव विद्युत विभाग में क्लर्क के पद पर मैनपुरी में तैनात थे श्यामवीर सिंह यादव के पक्ष में दिनांक 22 जून2015 को जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय में यह निर्णय दिया था कि ₹100000 6% वार्षिक ब्याज से वाद प्रस्तुत होने की दिनांक से अदा करने तथा मानसिक और शारीरिक कष्ट हेतु 3000 और ₹2000 का भुगतान करने का भी आदेश दिया था इस न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 24 जुलाई 2015 को श्यामवीर सिंह यादव  वादी द्वारा 135500 की वसूली के लिए जिलाधिकारी मैनपुरी व तहसीलदार आर सी  के द्वारा जिला उपभोक्ता फोरम ने आरसी जारी की थी जिसमें विपक्षी रामनरेश यादव की जमीन की नीलामी भी की गई और सर्किल रेट से नीलामी कम होने के कारण व निरस्त भी कर दी गई 19 फरवरी 2020 को क्षेत्रीय अमीन स्वदेश राठौर ने तहसीलदार को यह कहकर रिपोर्ट दाखिल की की रामनरेश यादव विपक्षी की  मृत्यु हो गई है इस कारण से वसूली होना संभव नहीं है जिस पर माननीय सुभाष चंद्र सुबह कुलश्रेष्ठ ने पत्रावली का न अवलोकन किया ओर ना कोई रिकार्ड देखा और रामनरेश की मृत्यु होने की बजाय श्यामवीर सिंह यादव की मृत्यु बताते हुए उपरोक्त पत्रावली  दफ्तर दाखिल कर दी गई श्यामवीर सिंह यादव जो मुकदमे का वादी हैं उसके पास किसी प्रकार का कोई न्यायालय का मैसेज ना होने पर और ना ही कोई तारीख पड़ने पर वह परेशान हो गया कुछ दिन बाद जब उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पत्रावली का अवलोकन किया तो देखकर वह परेशान हो गया कि आश्चर्यचकित हो गया कि उसे तो माननीय जिला उपभोक्ता फोरम ने मृत घोषित कर दिया है उसने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया जो उसके पूर्व भी अधिवक्ता  थे उनसे संपर्क करने के बाद माननीय न्यायालय में लिखित में अपने जिंदा होने की बात कही जिसमें उसने बताया कि मेरा स्थानांतरण मैनपुरी से शिकोहाबाद हो गया है इस कारण से मैं उपरोक्त केस में उपस्थित नहीं हुआ था और मैं आज जिंदा खड़ा हूं मैं मरा नहीं हूं मेरा कोई मरने का रिकॉर्ड पत्रावली पर नहीं है पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ  बिना किसी  आधार पर मुझे मृत घोषित कर दिया इसलिए 18 जुलाई 2022 को जो आदेश किया गया है उसे निरस्त करते हुए विपक्षी रामनरेश के पुत्र कोतवाल सिंह राजबहादुर यदुनाथ सिंह विनोद कुमार सुनील कुमार से मेरे रुपये  की वसूली कराई जाए जिस पर मौजूदा अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम बृजभूषण पांडे और नितिका दास सदस्य गण ने श्यामवीर सिंह यादव का बात स्वीकार करते हुए दिनांक 18 नवंबर 2023 मूल पत्रावली के साथ रिकॉर्ड पेश करने के लिए आदेश किया गया ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_