Tasim Ahamad ( Chief Editor )
दिल्ली ।
दिनांक 19 नवंबर दिन रविवार को शाम करीब 5 बजे दिल्ली के गोपालपुर क्रासिंग के सामने सड़क किनारे वजीराबाद की ओर नाले में एक बैल कीचड़ में फंसा हुआ था। सामाजिक एवं पशु प्रेमी रोशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस बैल को निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली क्योंकि बैल धीरे-धीरे कीचड़ में ही धंस रहा था। तो उन्होंने पुलिस 112 एवं रुपनगर स्थित दमकल केंद्र के विभागीय कर्मियों को कॉल करके घटना के बारे में जानकारी देकर बैल को निकलवाने हेतु मदद मांगी । कुछ समय बाद ही पुलिस 112 एवं दमकल केंद्र के विभागीय कर्मचारी दमकल गाड़ी के साथ रस्सी लेकर आ गए । एक संयुक्त अभियान के तहत कीचड़ के अंदर से उस फंसे हुए बैल को सुरक्षित निकाला गया। एक जनसेवक राहगीर सौरभ धुरिया नाम का युवक भी धंसे हुए बैल को निकालने के लिए स्वयं कीचड़ में ही घुस गया था। बैल को निकालने में मददगार के रूप में क्षेत्रीय निवासी रोशन व उसके साथी, दमकल कर्मियों में अरविंद त्यागी, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह प्रवीण कुमार एवं पुलिस 112 पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment