भदोही ( कफील खान )
राष्ट्रीय महासचिव संगठन के0 सी0 वेणू गोपाल ने उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी की घोषणा की ।
इस कमेटी मे नगर के काग्रेस नेता कर्मचन्द बिन्द को दुबारा प्रदेश सचिव बनाये जाने पर स्थानीय काग्रेस जनो ने हर्ष ब्यक्त करते हुए उनका आज गल्ला मण्डी स्थित काग्रेस नेता स्वालेह अंसारी के आवास पर माला पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश सचिव कर्मचन्द बिन्द ने पार्टी हाई कमान का आभार ब्यक्त करते हुए कहाकि पार्टी ने विश्वास हमारे उपर किया है
पूरी इमानदारी व मेहनत से पार्टी के लिए काम करूगा, कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।उन्होंने कहा कि आज देश की जनता काग्रेस की तरफ देख रही है।अब हम सब काग्रेस के साथियों को एक जुट होकर जनता की आशाओ और आकांक्षाओ को पूरा करने के लिए संघर्ष करना है।
स्वागत करने वालो मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता, काशी नाथ,मुशीर इक़बाल, संजीव दूबे, डाक्टर महेन्द्र यादव, परवेज़ अंसारी, स्वालेह अंसारी, शनाउल्लाह शाह, आफताब आलम, उपेन्द्र भारती, दिनेश चौरसिया, अब्दुल नेता, इजहार अंसारी, संदीप, शम्शुल हक हाशमी, मुश्ताक अंसारी, लाल मोहम्मद ,जय प्रकाश बिन्द,शिवम आदि रहे।
0 comments:
Post a Comment