Tasim Ahamad - Chief Editor
अलवर ।
ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था एवं ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के सहयोग से चलाई जा रही परियोजना NCD एंड सेफ एनवायरमेंट प्रोजेक्ट के तहत बहरोड के कंचन वाटिका में एक दिवसीय वालंटियर की क्षमता वृध्दि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें इनर व्हील क्लब की संस्थापक एवं संरक्षक अनुपमा शर्मा एवं उनकी टीम से संगीता शर्मा , ललिता ,सुमन एवं गुड्डी मौजूद रही। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें अनुपमा शर्मा ने बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है और हमें उनको एक अनुकूल वातावरण देना चाहिए जिससे वो नशा छोड़ कर अपने भविष्य पर ध्यान दें। इसके बाद इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा ने ममता संस्था की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ईश्वर वास् करते है। अगर हम अपने खान पान पर ध्यान दें तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी वृद्धि कर सकते हैं। उसके बाद ममता से कार्यक्रम प्रबंधक सुहेल इकबाल ने व्यवहार परिवर्तन सत्र दिया और आगामी होने वाली गतिविधियों के बारे में समझाया इसके बाद ममता संस्था की ओ आर डब्लू सारिका ने किशोर,किशोरी, गर्भवती ,धात्री से जुड़े स्वास्थ्य के मुद्दों जैसे एसआरएच ,मानसिक स्वास्थ्य ,NCD, और पर्यावरण आदि पर चर्चा की कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी वालंटियरो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंत में सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ममता संस्था से सुशिल कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।




0 comments:
Post a Comment