( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( डॉ योगिता गुप्ता )
योग दिवस के अवसर पर रोहणी क्षेत्र के जपानी पार्क में लोगों ने योग किया । हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है यहां सभी क्षेत्र वासियों ने मिलकर आयोजित कार्यक्रम योग दिवस को सफल बनाया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई । योग दिवस के अवसर पर स्त्रियों पुरुषों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई । क्योंकि योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है इसलिए सभी को योग करते दिखाई ।
इस मौके पर कमला, योगिता, स्नेह शर्मा, पायल, दलजीत, योगिता, कविता, रिन्की, राधा गोयल, विजय लक्ष्मी , सुषमा जो अपने साथ योग साधकों को लेकर आईं एवं इनके इलावा जिन पुरुष और महिलाओं ने अपना कीमती समय देकर योग दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी-अपनी में अहम भूमिका निभाई ।
0 comments:
Post a Comment