लुधियाना ( काजल खोसला )
इस्कॉन लुधियाना-कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से 20 जून मंगलवार को निकाली गई रथयात्रा में लोगों ने जो भक्ति, जुनून, श्रद्धाभाव दिखाया उसके आगे कमेटी के तमाम सदस्य नतमस्तक हैं।जिन्होंने स्वागती मंच लगाए, हरिनाम संकीर्तन किया, प्रसाद बांटा और जगन्नाथ जी के दर्शन किए तथा रथयात्रा के प्रचार प्रसार में योगदान दिया, संध्या फेरियों का आयोजन करवाया उन सभी श्रद्धालुओं एवं पुलिस प्रशासन का महोत्सव कमेटी धन्यवाद करती है और सदैव ऋणि रहेगी। भगवान् की इस रथयात्रा में शहर की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
0 comments:
Post a Comment