लुधियाना 1 जून ( काजल खोसला )
भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा अधिकृत स्पेशल ओलंपिक भारत की तरफ से 265 विशेष एथलीट और कोचेस बर्लिन जर्मनी में वर्ल्ड समर गेम के लिए चयनित किए गए हैं और वह सतारा से 23 जून तक होने वाले गेम में भाग लेंगे।
पंजाब के 5 जिलों से 8 बच्चे और 1 कोच का आज वेलकम और सेंड ऑफ सेरेमनी गुरु नानक पब्लिक स्कूल से टॉर्च लेकर निकले और कम्युनिटी सेंटर बीआरएस नगर में उसका समापन हुआ।
वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन हुआ जोकि स्पेशल बच्चे और गरीब बच्चों के लिए कम्युनिटी सेंटर में खोला गया है। यह वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर दर्पण ऑटिज्म सेंटर और उड़ान एनजीओ की तरफ से चलाया जाएगा। इसमें बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आर एस बरार, गुरदीप जुझार, एसीपी लुधियाना, स्पेशल ओलंपिक पंजाब के एरिया डायरेक्टर कर्नल कुलविंदर सिंह, अशोक अरोड़ा, अनिल गोयल, मिसेस गुरप्रीत गोगी, वर्षा रामपाल, नलिनी अरोड़ा, सीमा बत्रा, काजल खोसला, सूरत सिंह दुग्गल, मनदीप सिंह, उमाशंकर और 300 बच्चे और गेस्ट की उपस्थिति दर्ज की गई। इनरव्हील क्लब की तरफ से इन सिलेक्टेड एथलीट स्कोर ट्रॉली बैग गिफ्ट किया गया।
0 comments:
Post a Comment