दिनांक 19-अक्टूबर 2024 को रीयल हेल्प ब्यूरो के बैनर तले गोवा में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम रीयल हेल्प ब्यूरो की अनुशासन, कर्तव्य निष्ठावान एवं बड़ी जिम्मेदारी से कार्य करने वाली गोवा प्रदेश की रहने वाली जांबाज महिला अमिषा.एस (राष्ट्रीय प्रभारी) के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम मे हुआ गरभा एवं डांडियां नृत्य प्रतियोगिता में मेधावियों को प्रथम- 20000/- द्वितीय-15000/- तृतीय-10000/- चौथे -5000/- एवं पांचवें - 3000/- रुपये एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में गोवा पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे (Rohan Khaunte) व पुलिस अधिकारी (SDPO) विश्वेश कारपे (Vishwesh Karpe) रहे। गोवा प्रदेश के कुछ सम्मानित प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने स्पॉन्सर के रुप कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका निभाई।
रीयल हेल्प ब्यूरो के बैनर तले गोवा में गरभा एवं डांडिया प्रतियोगिता में मेधावियों को मिला पुरस्कार
गोवा ( अमिषा.एस )
The meritorious were honored by giving awards in a program held in Goa under the banner of Real Help Bureau
Goa ( Amisha.S )
A huge event was organized in Goa under the banner of Real Help Bureau on 19-October 2024.The program was organized under the leadership of Amisha S. (National In-charge), a woman from Goa who works with discipline, devotion and great responsibility of Real Help Bureau.
In this programme, the meritorious winners of Garbha and Dandiyan dance were honored with Rs 20000/-, second Rs 15000/-, third Rs 10000/-, fourth Rs 5000/- and fifth Rs 3000/- and the guests present in the program were honored by giving mementos. Some respected eminent persons of Goa state contributed in making the program successful as sponsors.
0 comments:
Post a Comment