(डॉ राकेश वशिष्ठ) नई दिल्ली।
मानवता व परोपकार के लिए समर्पित होप आशा की एक किरण और इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन डायरेक्टर डॉ कबीर टाइगर ने बताया कि होप आशा की एक किरण और इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन और और सक्सेस एजुकेशन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में देश की राजधानी दिल्ली मैं राष्ट्रीय अवार्ड सेरेमनी के तहत "भारत के कोहिनूर अवार्ड –2024" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों समाजसेवा, साहित्य लेखन, शिक्षा,पत्रकारिता और कला आदि क्षेत्रों में अपनी अर्जित उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली 51 विभूतियों को "भारत के कोहिनूर अवार्ड –2024" से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक और प्रबंधक डॉ. राकेश वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सक्सेस एजुकेशन एकेडमी के संस्थापक और दिल्ली के मशहूर समाजसेवी सर्वेश शर्मा ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि दिल्ली पुलिस के महिला अधिकारी नीलम शर्मा और विमलेश सिरोही ने शिरकत की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के तौर पर शिरकत करने वाले सम्मानित अतिथि • सौहाद्र शिरोमणि संत डॉ सौरभ पांडेय • डॉ रामजी चंद्रवाल, झालावाड़ • • डॉ नीरज गुप्ता, बिहार •डॉ प्रेम चंद सुमन, झालावाड़ • श्री पंकज राज मेवाडा, पाली • श्री राकेश कुमार, दिल्ली उपस्थिति थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पुलिस की दो जांबाज महिला अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई फिर दिल्ली म्यूजिक क्लब के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी सुरीली गायिकी से समा बांध दिया कार्यक्रम में समय समय पर अतिथियों और अवॉर्डियो के सम्मान के साथ साथ गीत, नृत्य और संगीत का तड़का लगता रहा और कार्यक्रम पर भी आकर्षित होता चला गया कबीर टाइगर, सर्वेश शर्मा, कनिका सचदेवा और उत्तराखंड की मशहूर गायिका संगीता जोशी साथ ही दिल्ली की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने अपने दिलकश नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं जोधपुर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवम् संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ ने महाराणा प्रताप को समर्पित अरे घास री रोटी कविता सुना श्रोताओं ओर अतिथियों को वीर रस से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अर्जित उपलब्धियों द्वारा राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान देने वाली निम्नलिखित विभूतियों को दुपट्टा ओढ़ा, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया उन विभूतियों के नाम निम्नप्रकार है। • (1) डॉ दीप्ति जी अमृतसर • (2) श्री कासम आजाद, हरियाणा • (3) नीलम शर्मा, दिल्ली • (4) श्री महीपाल सिंह,हरियाणा • (5) अर्चना शर्मा,दिल्ली • (6) पूजा शर्मा,दिल्ली • (7) कांता परिहार, जोधपुर • (8) ललिता कृष्णा, दिल्ली • (9) श्री रमेश चंद्रा, शामली यूपी • (10) मो. जिमी, मुंगेर बिहार • (11) रश्मि नामदेव जी, कोटा • (12) संगीता जोशी जी, उत्तराखंड • (13) वाणी जैन, जयपुर • (14) श्री जसवंत सिंह,दिल्ली • (15) डॉ प्रतिभा जे चौहान, जयपुर • (16) अंजलि मथारू, दिल्ली • (17) साक्षी मालिक, मुंबई • (18) श्री संजय वत्स, उत्तराखंड • (19) डॉ राजेश जैन, दिल्ली • (20) श्री गौरव राज जंडेल, जयपुर • (21) उषा चरनाल, अजमेर • (22) डॉ मो. जावेद खान, अजमेर • (23) शैफाली गर्ग, जयपुर • (24) कनिका सचदेवा, दिल्ली • (25) विमलेश सिरोही, दिल्ली • (26) डॉ आशीष चोपड़ा, गुरुग्राम • (27) शीतल भूतेश्वर, मुंबई • (28) के आर हिमांशु, झालावाड़ • (29) आशा शुक्ला जी, उत्तराखंड • (30) डॉ महावीर सुमन,झालावाड़ • (31) गुरुदीन वर्मा, बारां • (32) रामफूल मीणा, जयपुर • (33) डॉ नवप्रभाकर गोस्वामी, जयपुर • (34) केदार पंचोली, जयपुर • (35) आलोक कुमार विश्वकर्मा, प्रयागराज • (36) सूरज सिंह महावार • (37) डॉ आशीष अनेजा • (38) पंकज कुमार पांडेय • (39) संदीप छीपा, दौसा • (40) श्रीमती माया प्रजापति, जयपुर • (41) श्री गौरव शर्मा, जयपुर • (42) उर्मिला कुमारी जी, मध्यप्रदेश • (43) डॉ पंकज कुमार बर्मन, मध्यप्रदेशआदि विभूतियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही मंच संचालन कनिका सचदेवा ने अपनी चिरपरिचित मधुर ओजपूर्ण वाणी मै किया साथ ही अपनी गायिकी से विशेष समा भी बांध दिया।
0 comments:
Post a Comment