दिवाली विद माय भारत: युवाओं ने राष्ट्र वंदना चौक से नगर पालिका परिषद तक सफाई कर दोहराया स्वयंसेवा का संकल्प


युवाओं का सेवा संकल्प: अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर मनाया खुशियों का त्यौहार

बागपत ( अमन कुमार )

उत्तरप्रदेश के जनपद बागपत में यूवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायतशासी संगठन मेरा युवा भारत और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवकों ने दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के तहत बुधवार को बागपत मार्केट में स्वच्छता अभियान संचालित किया और अस्पताल में सेवा भी की। इस दौरान युवाओं ने संदेश दिया कि दिवाली पर्व पर जरूरतमंदों के साथ मिलकर खुशियों के त्यौहार के रूप में मनाया जाए और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाए।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत राष्ट्रवंदना चौक से हुई जहां युवाओं ने चौक की सफाई की और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल और क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इसके पश्चात युवाओं ने ग्लव्स पहने, मास्क लगाए और निकल पड़े बागपत की मार्केट में जहां सड़क पर बिखरे कूड़े, कचरे, प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विक्रेताओं से अनुरोध किया कि अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कूड़ेदान जरूर रखे और अपने कूड़े का स्वयं प्रबन्धन करे क्योंकि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और ग्राहक भी साफ सुथरे प्रतिष्ठानों पर खरीददारी करना पसंद करते है। युवाओं की टीम ने वंदना चौक से लेकर रामू हलवाई वाली गली से होते हुए नगर पालिका परिषद तक अभियान संचालित कर स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा दिया। इस दौरान युवाओं ने बाजार में खरीददारी कर रहे ग्राहकों को भीड़भाड़ के चलते सतर्कता बरतने के लिए भी जागरूक किया।

वहीं दिवाली विद माय भारत के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत और जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में भी युवाओं ने मरीजों की सेवा कर दिवाली मनाई जिसमें अस्पताल में आए मरीजों को गाइड किया गया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। मरीजों एवं उनके परिजनों ने युवाओं की इस पहल की प्रशंसा की। इस दौरान स्वयंसेवकों में नीतीश भारद्वाज, कपिल, गुलफ़्सा, प्रिया त्यागी, साहिल, नईम मलिक, प्रिया, नेहा, तनु, साक्षी, शिवानी, नजराना, सुषमा त्यागी, अमन कुमार आदि का योगदान रहा। जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मार्केट में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन में योगदान, अस्पताल में सेवा आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं की पूर्ण सहभागिता रही। अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को मेरा युवा भारत किट देकर सम्मानित किया गया।

स्वयंसेवकों ने साझा किया दिवाली विद माय भारत का अनुभव:

स्वयंसेवकों में कपिल ने बताया, "इस दिवाली पर जरूरतमंदों के साथ समय बिताकर हमें अद्भुत संतुष्टि का अनुभव हुआ।" गुलफ़्सा ने कहा, "यह अवसर हमें सिखाता है कि सच्ची खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में है।" प्रिया त्यागी का कहना था, "स्वच्छता और सेवा कार्य करके हम न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, बल्कि समाज को भी प्रेरित करते हैं।" नईम मलिक ने कहा, "इस दिवाली पर हम सभी ने मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।”



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_