बांदा।
बांदा कचहरी के पास स्थित शहीद स्मारक स्थल अशोक लाट चौराहा जिसका व्यास 8"7 फुट से ज्यादा नहीं है इस शहीद स्थल पर जिले के शोषित, पीड़ित वा तमाम प्रकार के जुर्म वा अन्याय के खिलाफ शांतिप्रिय तरीके से धरना अनशन, क्रमिक व आमरण अनशन कर लेते थे पिछले 60 वर्षों का इतिहास गवाह है कि इस छोटी सी किंतु अति संवेदनशील जगहों पर किसी भी सरकार में जिला प्रशासन ने कभी ताला नहीं लगवाया है।
बेहद खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला प्रशासन की इस निरंकुश बर्ताव पर मेरे द्वारा दिए गए एक मांग पत्र जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार वर्मा ने यह कहते हुए की कभी कभी गलत लोग धरना व अनशन में बैठ जाते हैं एडीएम बांदा की यह बात बेहद गैर जिम्मेदारन आलोक तांत्रिक है
अस्तु विनम्रता के साथ आपका ध्यान इस गंभीर मसले की ओर आकर्षित कराते हुए अपेक्षा की जाती है इस ऐतिहासिक भूल को सुधारने का निर्देश जिला प्रशासन बांदा को देने का कष्ट करें ।
प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा कार्यालय में मोहम्मद रईस खान के माध्यम से ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सोपा।
0 comments:
Post a Comment