लुधियाना ( काजल खोसला )
गर्मियों की छुट्टियों में उड़ान एनजीओ के द्वारा समर कैंप लगाया गया जिसमें उड़ान के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । समर कैंप में आए हुए सभी बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, भांगड़ा, मेहंदी, नेल आर्ट, कुकिंग के साथ-साथ इंग्लिश क्लास और कंप्यूटर क्लास वी लगायी । इसमें भाग लेने वाले बच्चों या टीचर्स को सर्टिफिकेट भी दिये गए । उड़ान एनजीओ के अध्यक्ष मनु ग्रोवर जी और अध्यक्ष नलिनी अरोड़ा सीमा बत्रा, रिम्पी वर्मा, काजल खोसला, उमंग और बाकी टीम के सदस्य सबने मिलकर अपना सहयोग दिया । बच्चों का होंसला बढ़ाने के लिए राशि अग्रवाल, परनीत शर्मा, आरती सिंह, सरदाना, मोनिका शर्मा, वरिंदर मित्तल, गोल्डी गंभीर. इंदु खुराना. नगमा. मनीषा कपूर, ललिता लांबा आए सभी मेहमानों का सम्मान किया गया, इसी के साथ टीचर्स बलजीत कौर, सुनीता, छोटी, सरबजीत कौर, चेतना, आरुषि, निधि, अनु वर्मा, शुभजीत, राहुल कल्ली आदि को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
0 comments:
Post a Comment