दिल्ली के बदरपुर बार्डर इलाके में तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, पहलादपुर थाने के अंतर्गत एक बेजुबान जानवर की संदेहात्मक परिस्थिति में मौत हो गई । वह रेलवे कॉलोनी के एक बाथरूम में मृत मिला । जिसको कई दिन पहले से ही पशु प्रेमी कंचन शर्मा ढूंढ रही थी क्योंकि वह बेजुबानों के लिए खाना खिलाने का धर्मार्थ कार्य भी कर रही है । पशु प्रेमी कंचन शर्मा का कहना है कि यह बेजुबान जानवर बहुत ही हष्ट-पुष्ट जो बीमार भी नहीं था और इस बाथरूम या मकान के आस पास पहले कभी भी नहीं आता-जाता था लेकिन पता नहीं क्यों मृत अवस्था में यहां मिला है जो एक संदेह का विषय बना हुआ है। मृत बेजुबान जानवर रेलवे कॉलोनी का ही स्ट्रीट डॉग था । इस रेलवे कॉलोनी में जायदातर पशुओं से नफरत करने वाले है इसलिए संदेह है कि किसी ने खाने में जहर देकर तो नहीं मार डाला । बेजुबान जानवर को बाथरूम से निकलवाने की मदद मांगने पर भी कंचन की किसी ने भी मदद नहीं की । कंचन शर्मा की बहन कामिनी शर्मा भी पशु प्रेमी है लेकिन वह बीमार होने के कारण अस्पताल में एडमिट थी इसलिए कंचन शर्मा अकेली पड़ गई थी । मदद करने की बजाय रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से रखे हुए किराएदार और कॉलोनीवासी कंचन शर्मा को ही उल्टी सीधी बातें कहने लगे तुम इन बेजुबानों को कुछ भी खाने को मत दिया करो ।
कंचन शर्मा ने पुलिस 112 व एमसीडी विभाग में भी कई बार फोन करके बताया कि यहां रेलवे कॉलोनी में एक मृत बेजुबान डॉग्स बाथरूम में फंसा पड़ा है। तब जाकर एमसीडी की ओर से एक व्यक्ति आया जिसने कंचन शर्मा की मदद करके उसको बाथरूम से बाहर निकलवाया। बाद वह व्यक्ति भी उसको बांधकर खींचकर ले जाने लगा ऐसा देख कंचन उसको खींचने से मना कर दिया और खुद ही अपनी गोद में लेकर चल दी और उस बेजुबान को मिट्टी दी।
0 comments:
Post a Comment