दिल्ली में मालवीय नगर स्थित बुधवार को माता मंदिर 7th बटालियन वाले बड़े मंदिर PTS कालोनी में एक भव्य संगीतमयी कीर्तन और प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जो उत्तर प्रदेश के वृन्दावन से आये परम वक्ता श्री राधेशरण जी महाराज द्वारा किया गया । कीर्तन-भजन में काफी संख्या में भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
कीर्तन-भजन कार्यक्रम शाम के 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रहा। इस मौके पर सभी भक्तजनो ने मंदिर में पधार कर कीर्तन और प्रवचन का आनंद उठाया ।
इस धार्मिक भव्य कार्यक्रम में नई दिल्ली से गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती, वार्ड 149 से काउंसलर लीना हरीश कुमार, वार्ड अध्यक्ष 149 से अश्वनी सोनी, उपाध्यक्ष नई दिल्ली लोकसभा महिला विंग की कृष्णा चोपड़ा ने महाराज सत्संग का आनंद लिया और व्यास पीठ से महाराज श्री ने श्री सोमनाथ भारती को जीत का आशीर्वाद भी दिया।
इस मौके पर PTS कालोनी निवासी एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया (AWBI) मालवीय नगर की रिप्रेजेंटेटिव पूनम रानी बागड़ी एवं प्रिया सिसौदिया ने सोमनाथ भारती को बुकें देकर सम्मानित भी किया गया ।
0 comments:
Post a Comment